13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपा मलिक से फ्लाइट में बदसलूकी, कहा- स्वीटहार्ट चिल

दीपा मलिक ने रियो पैरालंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 06, 2016

deepa malik

deepa malik

नई दिल्ली रियो पैरालिंपिक 2016 में सिल्‍वर मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा करने वाली खिलाड़ी दीपा मलिक के साथ फ्लाइट में बदतमीजी का मामला सामने आया है। दीपा का आरोप है कि मंगलवार को मुंबई से दिल्ली लौटते समय विस्तारा की फ्लाइट में एयरहोस्टेस ने उनके साथ अभद्रता से बात की। इस पर उन्होंने आपत्ति की तो उसने उनसे स्वीटहार्ट चिल कहा। बता दें कि गुरुग्राम की रहने वाली दीपा मंगलवार को सचिन तेंडुलकर और रितिक रोशन के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुंबई में थीं। वापस लौटते समय दोपहर 3.35 पर उनकी फ्लाइट थी जो लेट हो गई।

किसी ने नहीं की मदद
दीपा का कहना है कि वह अपनी को मां को फोन कर फ्लाइट लेट होने की जानकारी दे रहीं थीं। उसी दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई। दीपा ने ट्वीट कर कहा कि व्हील चेयर हैंडलिंग भी बहुत खराब है। ये लोग सीट से केबिन चेयर पर शिफ्ट करने का तरीका भी नहीं जानते। पूरा स्टाफ खड़े होकर 10 मिनट तक एक दूसरे को देखता रहता है।



विस्तारा ने माफी मांगी
हालांकि घटना के सामने आने के बाद विस्तारा ने ट्वीट कर दीपा मलिक से माफी मांगी है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि पैरालिंपिक चैंपियन दीपा मलिक नेशनल हीरो हैं और सभी देशवासियों की तरह हमें भी उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। हमें दुख है कि उन्हें अपेक्षा के अनुरूप सेवा नहीं दे सके। एक टीम के रूप में हम उनसे माफी मांगते हैं। हम घटना की जांच कर रहे हैं और सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।


रियो में जीता था सिल्वर मेडल
एयरलाइंस अधिकारियों के मुताबिक, मलिक की फ्लाइट दिल्ली में खराब मौसम के कारण 45 मिनट लेट हुई थी। आपको बता दें कि दीपा ने रियो पैरालंपिक 2016में शॉट पुट इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। इसी के साथ वह इन खेलों में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं।

ये भी पढ़ें

image