
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में भावेश शेखावत और सिमरनप्रीत कौर बराड़ ने राइफल और पिस्टल के लिए पहले ओलंपिक चयन ट्रायल (ओएसटी) में क्रमशः 25 मीटर पुरुषों की रैपिड-फायर पिस्टल (आरएफपी) और महिलाओं की पिस्टल ओएसटी टी2 ट्रायल में जीत हासिल की।
आरएफपी फाइनल में भावेश ने 34 का स्कोर किया और ओएसटी टी1 विजेता अनीश भानवाला (29) को आसानी से पीछे छोड़ दिया, जिससे ट्रायल में उनका अच्छा प्रदर्शन जारी रहा, जबकि विजयवीर सिद्धू 22 हिट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
आदर्श सिंह (17) और अंकुर गोयल (13) चौथे और पांचवें स्थान पर रहे और एक बार फिर पोडियम स्थान से बाहर हो गए। महिलाओं की पिस्टल में सिमरनप्रीत ट्रायल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने पांच-पांच शॉट की 10 श्रृंखलाओं में 37 हिट हासिल किए और विजयी रहीं।
उन्होंने ओएसटी टी1 विजेता और ओलंपियन मनु भाकर को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 35 हिट के साथ समापन किया। ईशा सिंह ने 30 हिट के साथ तीसरा और अंतिम पोडियम स्थान हासिल किया। स्पर्धा में दूसरे कोटा धारक रिदम सांगवान (24) चौथे स्थान पर रहे जबकि अभिदन्या पाटिल (16) पांचवें स्थान पर रहे।
Published on:
22 Apr 2024 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
