30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरिया ओपनः जापानी खिलाड़ी ने तोड़ा कश्यप का सपना, सेमी में मिली शिकस्त

केंटो मोमोटा के खिलाफ सीधे सेटों में हारे पी कश्यप

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Sep 28, 2019

p_kashyap_badminton.jpg

इंचियोन (दक्षिण कोरिया)। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। कश्यप को वर्ल्ड नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

इस साल विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले मोमोटा ने पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-4 के मैच में वर्ल्ड नंबर-30 कश्यप को सीधे गेमों में 21-13, 21-15 से पराजित करके टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों ने सधी हुई शुरुआत की और मोमोटा ने 5-3 की बढ़त बनाई। समय बीतने के साथ जापानी खिलाड़ी का खेल बेहतर हुआ और ब्रेक पर वह 11-7 से आगे रहा।

इसके बाद, मोमोटा ने बेहतरीन स्मैश मारे और नेट के पास भी उन्होंने दमदार खेल दिखाया। कश्यप के पास मोमोटा के बेहतरीन शॉट्स का कोई जवाब नहीं था और वह गेम हार गए।

दूसरे गेम में मोमोटा ने दमदार शुरुआत की और देखते ही देखते 8-3 की बढ़त बना ली। कश्यप ने अंतर को कुछ कम किया। ब्रेक तक स्कोर 11-7 हो गया।

कश्यप दमदार वापसी करने में कामयाब रहे और 12-12 से बराबरी कर ली। हालांकि, इसके बाद वह अपने बेहतरीन शॉट्स को बरकरार नहीं रख पाए और मोमोटा ने 17-12 की बढ़त बना ली। फिर उन्होंने गेम को 21-15 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच कुल 40 मिनट तक चला। कश्यप की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

महिला एकल वर्ग में पी. वी. सिंधु, साइना नेहवाल और पुरुष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत पहले दौर का मुकाबला हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके थे।

Story Loader