scriptPKL 2024: जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा ने खेला सीजन का 10वां रोमांचक टाई | Patrika News
अन्य खेल

PKL 2024: जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा ने खेला सीजन का 10वां रोमांचक टाई

मैच में मुंबा ने अच्छी शुरुआत करते हुए चार मिनट में 3-1 की लीड बना ली थी, लेकिन जयपुर ने जल्द ही 3-3 की बराबरी कर ली। इसके बाद सोमवीर ने नीरज को डैश कर मुंबा को फिर आगे कर दिया। इस बीच लकी ने डू ओर डाई रेड पर मंजीत को लपक स्कोर 4-4 कर दिया। बहरहाल, 10 मिनट की समाप्ति तक मुंबा ने 6-4 की लीड बना रखी थी।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 10:45 am

Siddharth Rai

Jaipur Pink Panthers vs U Mumba, Pro kabaddi League 2024: जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के बीच बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में गुरुवार को खेला गया प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 94वां मैच 22-22 की बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों ने दूसरा और सीजन का कुल 10वां टाई खेला। इस टाई ने मुंबा को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।
यह मुकाबला पूरी तरह डिफेंस के नाम रहा, जहां जयपुर ने 16 और मुंबा ने 11 टैकल प्वाइंट लिए। जयपुर के लिए रेजा मीरबघेरी (6) और रौनक सिंह (4) टाप स्कोरर रहे, जबकि मुंबा के लिए डिफेंडर सोमवीर ने सात अंक बटोरे। इस मुकाबले में अर्जुन देसवाल जैसा रेडर सिर्फ एक अंक ले सका।
मैच में मुंबा ने अच्छी शुरुआत करते हुए चार मिनट में 3-1 की लीड बना ली थी, लेकिन जयपुर ने जल्द ही 3-3 की बराबरी कर ली। इसके बाद सोमवीर ने नीरज को डैश कर मुंबा को फिर आगे कर दिया। इस बीच लकी ने डू ओर डाई रेड पर मंजीत को लपक स्कोर 4-4 कर दिया। बहरहाल, 10 मिनट की समाप्ति तक मुंबा ने 6-4 की लीड बना रखी थी।
ब्रेक के बाद जयपुर ने लगातार दो अंक लेते हुए स्कोर 6-6 कर दिया। इसके बाद जयपुर ने मुंबा को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया, लेकिन सोमवीर ने नीरज को सुपर टैकल कर मुंबा को 8-7 से आगे कर दिया। खास बात यह थी कि 15 मिनट बाद भी अर्जुन का खाता नहीं खुला था, क्योंकि डिफेंस डामिनेट कर रहा था। इस बीच मंजीत ने डू ओर डाई रेड पर रौनक को आउट कर मुंबा को 9-7 से आगे कर दिया।
हाफटाइम के बाद नीरज ने रिंकू को गच्चा दिया, लेकिन अंकुश ने रोहित की अगली रेड पर गलती कर दी। फिर नीरज ने बोनस लेकर स्कोर 10-13 कर दिया। जयपुर के लिए अभी भी सुपर टैकल आन था। रौनक ने रोहित का शिकार कर स्कोर 12-13 कर दिया। इसके बाद जयपुर ने 14-13 की लीड ली लेकिन मुंबा ने फिर स्कोर बराबर कर दिया।
तीस मिनट के खेल के बाद स्कोर 15-15 था और अर्जुन का खाता नहीं खुला था, क्योंकि मुंबा का डिफेंस गलतियां नहीं कर रहा था। अर्जुन ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर सोमवीर को बाहर कर खाता खोल लिया, लेकिन अगली रेड पर रिंकू ने उनका शिकार कर लिया। मुंबा 17-16 से आगे हो गए थे। फिर परवेज ने नीरज को लपक सुपर टैकल आन कर दिया।
मंजीत डू ओर डाई रेड पर गए और रेजा ने लपक लिया। स्कोर 18-18 हो गया, लेकिन अजीत ने अंकुश को आउट कर मुंबा को आगे कर दिया। फिर श्रीकांत के असफल रेड ने मुंबा को 2 अंक से आगे कर दिया, लेकिन रेजा और रौनक ने एक और सुपर टैल क साथ स्कोर 20-20 कर दिया। रेजा ने अपना हाई-5 पूरा किया।
इसके बाद रौनक और रेजा ने अजीत को फिर सुपर टैकल कर जयपुर को 22-21 की लीड दिला दी। रोहित ने हालांकि स्कोर बराबर कर दिया। रोहित आखिरी रेड पर गए और खाली हाथ लौटे। इस तरह दोनों टीमों ने सीजन का 10वां टाई खेला।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL 2024: जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा ने खेला सीजन का 10वां रोमांचक टाई

ट्रेंडिंग वीडियो