scriptPKL Season 12 Player Auction: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए इस दिन होने जा रही खिलाड़ियों की नीलामी | PKL season 12 player auction to be held May 31 and June 1 | Patrika News
अन्य खेल

PKL Season 12 Player Auction: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए इस दिन होने जा रही खिलाड़ियों की नीलामी

PKL Season 12 Player Auction: प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में होगी

भारतMay 16, 2025 / 03:45 pm

satyabrat tripathi

PKL Season 12
PKL Season 12 Player Auction: प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में होगी। यह जानकारी शुक्रवार को आयोजकों ने दी। प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की नीलामी पीकेएल सीजन-11 के सफल समापन के बाद होने जा रही है, जिसमें हरियाणा स्टीलर्स ने 29 दिसंबर 2024 को फाइनल में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 Re-start: एक दिन पहले मुंबई इंडियंस को मिली गुड न्यूज, टीम में जुड़ा इंग्लैंड का तूफानी बल्लेबाज

प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 2014 में हुई थी। पिछले 11 सत्रों में 8 अलग-अलग चैंपियन रहे हैं। 18 अक्टूबर से 29 दिसंबर, 2024 तक आयोजित PKL का सीजन-11 एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था। लीग ने अपने दूसरे दशक में प्रवेश किया, जिसने भारत की प्रमुख खेल लीगों में से एक के रूप में PKL की स्थिति को और मजबूत किया, जिससे कबड्डी में निरंतर विकास और रुचि को बढ़ावा मिला। आगामी PKL-12 के लिए खिलाड़ी नीलामी प्रतिद्वंद्विता के एक और शानदार अध्याय, जुनूनी खिताब की रक्षा और भारत और दुनिया भर के कबड्डी प्रशंसकों की बेजोड़ ऊर्जा के लिए तैयार है।
प्रो कबड्डी लीग के लीग चेयरमैन अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम पीकेएल सीजन-12 प्लेयर नीलामी की तारीखों की घोषणा करते हुए खुश हैं। प्रो कबड्डी लीग प्लेयर नीलामी हमारी टीमों के लिए आगामी सीजन के लिए उच्च प्रदर्शन करने वाली टीम बनने के लिए अपनी रणनीति, दृढ़ संकल्प और महत्वाकांक्षा का प्रदर्शन करने के लिए लॉन्च-पैड है। यह भारत के स्वदेशी खेल के लिए वैश्विक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में भी काम करता है। हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि टीमें आगामी पीकेएल सीजन 12 प्लेयर नीलामी में अपने दल बनाने के लिए हमारे समृद्ध प्रतिभा पूल का उपयोग कैसे करती हैं।”
यह भी पढ़ें

IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने से किया इनकार, डुप्लेसी का भी खेलने तय नहीं

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) के तत्वावधान और अनुमोदन के तहत PKL भारत की सबसे सफल खेल लीगों में से एक बन गई है। इस प्रतियोगिता में भारत की सभी खेल लीगों में सबसे अधिक मैच होते हैं।

Hindi News / Sports / Other Sports / PKL Season 12 Player Auction: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए इस दिन होने जा रही खिलाड़ियों की नीलामी

ट्रेंडिंग वीडियो