scriptIPL 2025: मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने से किया इनकार, डुप्लेसी का भी खेलने तय नहीं | ipl 2025 mitchell starc will not join delhi capitals faf du plessis yet to confirm to join dc before ipl restart | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने से किया इनकार, डुप्लेसी का भी खेलने तय नहीं

IPL 2025: शनिवार से आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत हो रही है। जहां कई टीम बदली हुई नजर आ सकती है। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम से जुड़ने से इनकार कर दिया है।

भारतMay 16, 2025 / 02:32 pm

Vivek Kumar Singh

Mitchell Starc
Delhi Capitals Updated Squad: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने आईपीएल 2025 में बचे मैचों में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ जुड़ने से इंकार कर दिया है। एएपी को पता चला है कि धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद स्‍टार्क ने फ्रेंचाइजी को बता दिया था कि वह लीग में बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे। इस अपडेट का मतलब है कि स्‍टार्क सीधे विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में उतरेंगे। इससे उनके इस मैच के एक सप्‍ताह पहले भारत में टी20 खेलने की संभावना पर पूर्ण विराम लग गया है। स्‍टार्क ने अभी तक 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।

डुप्लेसी का खेलना भी तय नहीं

फाफ डुप्‍लेसी के बारे में भी अभी कोई पुष्टि नहीं है कि वह खेलेंगे या नहीं, जबकि ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स ने वापसी की पुष्टि की है लेकिन वह डब्ल्यूटीसी फाइनल की वजह से केवल लीग मैचों में ही उपलब्‍ध होंगे। डीसी ने जैक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को चुना है। हालांकि मुस्तफिजुर के भाग लेने पर भी संशय है जब से बीसीबी ने यह बयान दिया है कि क्रिकेटर ने अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मांगा है, वह अभी यूएई के खिलाफ शारजाह में टी 20 सीरीज खेल रहे हैं। जबकि ऑस्‍ट्रेलिया से पैट कमिंस और ट्रैविस हेड दोनों सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से खेलने के लिए भारत लौट रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी 25 मई तक ही सीजन से जुड़ेंगे, जिससे इनको डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी का समय मिल सकेगा।
जॉश हेजलवुड को कंधे की चोट है और देखना होगा कि क्‍या वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए वापसी कर पाते हैं। जॉश इंगलिस ने पंजाब किंग्‍स (पीबीकेएस) में वापसी के फैसले को रोक दिया है तो वहीं मिचेल मार्श लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए खेलते दिखेंगे।

IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की अपडेटेड टीम

मुस्तफिजुर रहमान, फाफ डुप्लेसी (तय नहीं), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (सिर्फ 3 मैचों के लिए), विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, करुण नायर, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, टी नटराजन, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने से किया इनकार, डुप्लेसी का भी खेलने तय नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो