18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रो कबड्डी लीग : मुंबई ने लिया बदला, जयपुर को दी मात

प्रो कबड्डी लीग में मुंबई ने जयपुर को मात देते हुए अपने हार का बदला ले लिया है। 

2 min read
Google source verification
u mumbai

नई दिल्ली। यू-मुंबा ने प्रो-कबड्डी लीग के 55वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को मात देकर अपनी हार का बदला ले लिया है। एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए इस मैच में मुंबई ने जयपुर को 26-32 से मात दी।इसी मैट पर मुंबई लीग का अपना पहला मैच जयपुर से हारने वाली मुंबई कोई भी गलती नहीं दोहराना चाहती थी और इसी कारण दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला देखा जा रहा था। काशीलिंग अदाके ने सफल रेड मारकर मुंबई का खाता खोला।

पहले हाफ तक ऐसा रहा मुकाबला

पहले हाफ की समाप्ति के लिए बचे पांच मिनट में अच्छी कोशिश जारी रखते हुए जयपुर ने मुंबई को ऑल आउट करते हुए 14-9 से बढ़त ले ली। अनूप ने मुंबई की उम्मीदों को बनाए रखते हुए सफल रेड मारी और स्कोर 12-14 किया। हालांकि, पवन ने दो सफल रेड मारकर फिर जयपुर को 16-12 की बढ़त दिला दी। पहले हाफ में जयपुर ने 16-15 की बढ़त के साथ गई। दूसरे हाफ में दर्शन कादियान ने मुंबई के लिए अच्छी कोशिश करते हुए सफल रेड मार और अपनी टीम को 19-18 से आगे कर दिया।

मुंबई ने बनाए रखा अपना दबदबा

इसके बाद मुंबई ने अंतिम बचे 11 मिनट में जयपुर को ऑल आउट कर 23-18 की बढ़त बना ली। इसी बढ़त को बनाए रखते हुए मुंबई ने जयपुर को दबाव बनाना जारी रखा।अंतिम बचे छह मिनट में मुंबई ने 27-21 से आगे निकल गई थी। जयपुर ने हालांकि, अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी और अपना प्रयास जारी रखते हुए जसवीर के अच्छे प्रदर्शन के दम पर अंतिम बचे दो मिनट में स्कोर 30-32 कर लिया।

अधिक आक्रामकता से बचना होगा मुंबई को

मुंबई की अधिक आक्रामकता उसी के खिलाफ जाती हुई नजर आ रही थी और इसका फायदा जयपुर को मिल रहा था और उसने एक समय स्कोर 32-32 से बराबर कर लिया। काशीलिंग ने अंतिम बचे 38 सेकेंड में सफल रेड लेकर मुंबई को एक अंक की बढ़त दी और इसके बाद रेड करने आए जसवीर को आउट कर 36-32 से जीत हासिल कर मैच जीत लिया।