30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PKL-6: दिल्ली और गुजरात के बीच हुआ मुकाबला टाई पर हुआ समाप्त

प्रो कबड्डी लीग 2018 में मंगलवार को दिल्ली और गुजरात के बीच खेला गया मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें 32 का स्कोर कर सकी।

less than 1 minute read
Google source verification
pro kabaddi league

PKL-6: दिल्ली और गुजरात के बीच हुआ मुकाबला टाई पर हुआ समाप्त

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को दंबग दिल्ली और गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के बीच खेला गया मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले हाफ में पांच अंकों से पिछड़ने वाली दबंग दिल्ली ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 32-32 से बराबरी पर रोक दिया। यह इस सीजन का दूसरा टाई मैच है। पांचवें सीजन में उपविजेता रही गुजरात ने पहले हाफ में बढ़त ले ली थी लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए उसके जीत के मंसूबे को खत्म कर दिया।

दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा पांच अंक लिए जिसमें से चार रेड अंक थे तो वहीं एक बोनस अंक। रविंदर पहल और जोगिंदर नरवाल ने तीन-तीन अंक लिए। गुजरात के लिए सचिन ने सबसे ज्यादा सात अंक जुटाए जिसमें तीन रेड अंक तो वहीं चार बोनस अंक शामिल हैं। रोहित गुलिया ने पांच और सुनील कुमार ने चार अंक लिए।

दिल्ली ने 19 रेड अंक अपने नाम किए तो वहीं गुजरात ने 17 रेड अंक लिए। दिल्ली ने 10 अंक टैकल से जुटाए। गुजरात के हिस्से 11 टैकल अंक आए। दोनों टीमों ने एक-एक बार एक दूसरे को ऑल आउट किया। गुजरात ने दो अतिरिक्त अंक लिए जबकि दिल्ली के हिस्से एक अतिरिक्त अंक आया।

गुजरात ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले हाफ का अंत 17-12 की बढ़त के साथ किया था लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने पुरजोर कोशिश करते हुए अंकों को पाटा। दिल्ली आखिरी समय एक अंक से आगे थी लेकिन गुजरात के महेंद्र राजपूत ने सफल रेड मारते हुए स्कोर बराबर कर दिया। मैच का परिणाम पवन की आखिरी रेड पर टिका हुआ था जो खाली रही और मैच टाई हो गया।

Story Loader