
नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग में हरियाण स्टीलर्स ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स को उनके घर में ही मात दी। पीकेएल के सीजन 5 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने मेजबान टीम बंगाल वॉरियर्स को 10 अंकों की अंतर से हरा दिया। कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच का फाइनल स्कोर 36-26 का रहा।
बंगाल के मनिंदर ने जुटाए सबसे अधिक अंक
बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने सर्वाधिक 14 अंक जुटाए। उन्हीं की बदौलत बंगाल मैच के आखिरी पलों में जीत के करीब आ गई थी लेकिन जैसे ही वह बाहर गए बंगाल की मुंह की खानी पड़ी। हरियाणा की टीम शुरू से ही बंगाल पर हावी दिख रही थी, हालांकि बंगाल ने पहले हाफ के शुरुआती दो मिनट तक उसका अच्छा सामना किया, लेकिन इसके बाद पिछड़ती चली गई।
पहले हाफ में 19-11 का अंतर
शुरुआत में हरियाणा 3-1 से आगे थी, लेकिन बंगाल ने स्कोर बराबर कर लिया। हालांकि इस बराबरी के बाद बंगाल की टीम लगातार पीछे होती चली गई। एक समय स्कोर 4-9 था और बंगाल ऑल आउट होने के करीब थी। तभी 10वें मिनट में वजीर सिंह ने सफल रेड मारते हुए बंगाल को ऑल आउट कर दिया और हरियाणा 12-4 से आगे हो गई। पहले हाफ में वह इन अंकों के अंतर को कम नहीं कर पाई और हरियाणा ने मेजबान टीम पर 19-11 की बढ़त ले ली।
बंगाल न सकी पलटवार
दूसरे हाफ में बंगाल ने जरूर बेहतर खेल दिखाया। दूसरे हाफ में उसने पहले हाफ की गलतियों को नहीं दोहराया और लगातार अंक लेती चली गई, लेकिन इसी बीच वह हरियाणा को अंक लेने से नहीं रोक पाई जिसके कारण अंकों का अंतर कम नहीं हो रहा था। हरियाणा 15-28 से आगे थी। यहां से बंगाल ने शानदार वापसी की और हरियाणा को अंक रेने से रोके रखा। 34वें मिनट में मनिंदर सिंह ने सफल रेड मारते हुए चार अंक लेकर स्कोर 27-32 कर दिया। यहां लगा की मेजबान टीम मैच में वापसी कर लेगी। लेकिन तभी बंगाल के इस मैच के स्टार मनिंदर बाहर चले गए और फिर जब मैच खत्म होने में दो मिनट का समय बाकी था। अंत में बंगाल को घर में हार का सामना करना पड़ा।
Published on:
06 Sept 2017 04:41 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
