1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PV Sindhu Career: फीकी पड़ रही पीवी सिंधू की चमक, दो साल में 74 मैच हारे, नहीं जीता कोई खिताब

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मुकाबले की शुरुआत अच्छी की, लेकिन अपनी लय को बनाए नहीं रख पाईं और उन्हें मिशेल ली से 21-17, 16-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

2 min read
Google source verification
BWF World Championship 2025 PV Sindhu

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (Photo - BFI)

PV Sindhu, Kumamoto Masters Japan 2024: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधू का बुरा दौरा थम ही नहीं रहा है। पेरिस ओलंपिक 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सिंधू ने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया और नए सीजन की शुरुआत की। माना जा रहा था कि सिंधू जोरदार अंदाज में वापसी करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। गुरुवार को खेले गए जापान कुमामोटो मास्टर्स के दूसरे दौर में ही सिंधू हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पेरिस ओलंपिक के बाद यह तीसरा टूर्नामेंट है, जिसमें सिंधू की चुनौती जल्द खत्म हो गई।

कनाडा की खिलाड़ी मिशेल ली ने हराया :
पीवी सिंधू महिला एकल के दूसरे दौर में कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21-17, 16-21, 17-21 से हराया। सिंधू को पिछले चार मैचों में मिशेल के खिलाफ तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि सिंधू का मिशेल के खिलाफ ओवरऑल रेकॉर्ड 15 मैचों में 10-5 का है।

साल 2024 रहा सबसे बुरा
38 : मैच 2024 में सर्वाधिक सिंधू ने करियर में हारे
37 : मैच भारतीय शटलर ने 2023 में गंवाए थे
192 : मैच अब तक कुल करियर में सिंधू ने हारे
632 : मैच कुल खेले और इस दौरान 440 मैच जीते

खिताब का सूखा जारी :
सिंधू के बुरे दौर की शुरुआत 2022 से हुई, जब उन्होंने आखिरी बार एशियन चैंपियनशिप में महिला एकल का कांस्य पदक जीता था। इसके बाद से वह एकल में कोई टूर्नामेंट या पदक नहीं जीत सकी हैं। सिंधू 12 साल में पहली बार टॉप-20 खिलाडिय़ों की सूची से बाहर हो गई है।

जापान ओपन में भारत की चुनौती खत्म
सिंधू की हार से जापान ओपन में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है। उनसे पहले एकल में लक्ष्य सेन पहले ही दौर में हार गए थे। वहीं, महिला युगल में त्रिषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई थी।