सिंधू से पहले पुरूष एकल के दूसरे दौर में अजय जयराम और एच एस प्रणय अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। डच ओपन उपविजेता जयराम चीन के शी यूकी के हाथों लगातार गेमों में 21-23, 15-21 से हारे जबकि प्रणय शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वेई ने 40 मिनट तक चले लगातार गेमों में प्रणय को 21-10, 22-20 से पराजित किया।