16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधू की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

रियो ओलंपिक पदक विजेता पीवी ङ्क्षसधू डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल के दूसरे ही दौर में हारकर बाहर हो गईं और इसी के साथ टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में ही भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nikhil Sharma

Oct 21, 2016

badminton,free traning,khandwa,girls,pv sindhu

badminton,free traning,khandwa,girls,pv sindhu

ओडेंसे।
महिला एकल के दूसरे दौर में सिंधू विश्व की 12वीं रैंकिंग की खिलाड़ी जापान की सायाका सातो की चुनौती को पार नहीं कर सकीं और एक घंटे पांच मिनट तक चले संघर्ष में वह 13-21 23-21 18-21 से मैच गंवाकर बाहर हो गई।


सातो से थी पहली भिड़ंत

आठवीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी की सातो के खिलाफ यह पहली भिड़ंत थी। ओलंपिक खेलों के बाद सिंधू का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था लेकिन वह दूसरे ही दौर में अपनी चुनौती गंवा बैठी। पहले गेम में उन्होंने कुछ खास संघर्ष नहीं किया और 3-3 की बराबरी के बाद सातो ने 12-8 से बढ़त बनाई और फिर लगातार सात अंक लेकर 21-13 से एकतरफा अंदाज में गेम जीता।


दूसरे गेम में दोनों खिलाडिय़ों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला और सिंधू ने 4-4 , 6-6 तथा 20-20 पर बराबरी की तथा 23-21 से गेम जीतकर मैच में बराबरी कर ली। लेकिन तीसरे गेम में वह कड़े संघर्ष के बावजूद पिछड़ गई और आखिरी में 18-18 की बराबरी के बावजूद सातो ने तीन अंक लेकर 21-18 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया।


सिंधू से पहले पुरूष एकल के दूसरे दौर में अजय जयराम और एच एस प्रणय अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। डच ओपन उपविजेता जयराम चीन के शी यूकी के हाथों लगातार गेमों में 21-23, 15-21 से हारे जबकि प्रणय शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वेई ने 40 मिनट तक चले लगातार गेमों में प्रणय को 21-10, 22-20 से पराजित किया।

ये भी पढ़ें

image