
न्यूयॉर्क। एटीपी हॉल आफ फेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। रामनाथन को दूसरे दौर में फ्रांस के युगो हम्बर्ट से सीधे सेटों में करारी हार मिली। रामकुमार को 6-7(5) 0-6 से हार का सामना करना पड़ा।
हार का असर पड़ेगा रैंकिंग पर
- रामकुमार रामनाथन को इस हार का नुकसान उनकी रैंकिंग में भी उठाना पड़ा सकता है। रामकुमार अभी विश्व में 134वें नंबर पर हैं, लेकिन इस हार से उनके 181वें नंबर पर खिसकने की संभावना है। पिछले साल के उप विजेता रामकुमार को यहां क्वालीफायर्स में खेलना पड़ा था। उन्हें फ्रांस के चौथे वरीय और विश्व में नंबर 48 हम्बर्ट से 6-7(5) 0-6 से हार झेलनी पड़ी।
- इस बीच लिएंडर पेस और न्यूजीलैंड के उनके साथी मार्कस डेनियल ने आस्ट्रेलिया के ल्यूक सेविले और मैक्स पुरसेल को 2-6 6-2 10-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। उनका अगला मुकाबला मैथ्यू एबडेन और राबर्ट लिंडसडेट से होगा।
Published on:
19 Jul 2019 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
