
टोक्यो। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साईं प्रणीत ( Sai Praneeth ) ने जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट ( japan open ) पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी टॉमी सुगिआतरे को सीधे सीटों में 21-12, 21-15 से हरा दिया। साई प्रणीत ने गुरुवार को जापान के कांटा सुनीयामा को सीधे सेटों में 21-13, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
36 मिनट तक चला मुकाबला
साई प्रणीत और टॉमी सुगिआतरे के बीच खेला गया क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरुआत से ही एकतरफ रहा। प्रणीत ने पहला सेट 21-12 से जीता और दूसरे सेट में 21-15 से जीत दर्ज कर मैच को अपनी झोली में डाल लिया। ये Musashino Forest Sport Plaza में खेला गया और सिर्फ 36 मिनट में मैच का नतीजा आ गया। जापान ओपन में आज पीवी सिँधू को भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है। उनकी भिड़ंत जापान की अकाने यामागुची से होगी। यामागुची ने हाल में इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में सिंधु को शिकस्त दी थी। सिंधू के पास अब उस हार का बदला लने का समय होगा।
जापान ओपन का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को 7,50,000 डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।
Updated on:
26 Jul 2019 10:32 am
Published on:
26 Jul 2019 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
