23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पहलवान से शादी रचाएंगी साक्षी मलिक, योगेश्वर ने भी की सगाई

रियो ओलंपिक में देश के लिए पहला मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 05, 2016

Sakshi Malik

Sakshi Malik

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में देश के लिए पहला मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है। वह जल्द ही शादी करने वाली हैं। उन्होंने रोहतक के पहलवान सत्यव्रत को अपनी जीवनसाथी बनाने का फैसला किया है। दोनों कई साल से रोहतक में एक साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। सत्यव्रत कादियान रोहतक में अखाड़ा चलाने वाले पहलवान सत्यावन के बेटे हैं। साक्षी, सत्यव्रत को काफी समय से जानती हैं।


सत्यव्रत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा कुछ माह पहले हुए हरियाणा सरकार के एक करोड़ के दंगल में भी वह तीसरे स्थान पर रहे थे। इसे एवक संयोग ही कहा जाएगा कि साक्षी मलिक की ये कहानी सलमान खान की हिट फिल्म सुल्तान से काफी मिलती जुलती है। बता दे कि साक्षी मलिक ने रियो में बॉन्ज मेडल जीता था। वे महिला कुश्ती में भारत को ब्रॉन्ज के रूप में मेडल दिलाने वाली पहली खिलाड़ी हैं।



योगेश्वर ने की सगाई
बता दे कि योगेश्वर के रियो जाने से पहले उनकी मां अपने लिए बहु पसंद कर ली थी और यह रिश्ता तभी से तय था। योगेश्वर के भाई मुकेश ने बताया कि दोनों की शादी की डेट अगले साल 14 जनवरी तय हुई है। योगेश्वर की होने वाली वाइफ सोनीपत की रहने वाली हैं और बीए की स्टूडेंट हैं।



बता दें कि योगेश्वर ने 2012 लंदन ओलिंपिक में 60 किलो वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे जिस रूसी रेसलर से हारे थे, उसका नाम डोपिंग टेस्ट में आने के बाद उन्हें हाल ही में सिल्वर देने की पुष्टि हुई। गोल्ड जीतने वाले रेसलर के भी डोपिंग में फंसने के बाद योगेश्वर को गोल्ड मिलने की चर्चा है।