
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि फिटनेस के माध्यम से ही देश और समाज को स्वस्थ्य रखा जा सकता है और इसी कारण फिटनेस सिर्फ एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि पूरे समाज और देश के लिए अहम है।
रिजिजू ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। इस कार्यक्रम का मकसद ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का था। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य इस कार्यक्रम में तय किया गया।
रिजिजू ने कहा, "फिटनेस हमारी जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह हमारी शिक्षा प्रणाली का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। इस चीज के बारे में हम सब को सोचना चाहिए कि फिटनेस के माध्यम से कैसे देश और समाज को फिट और स्वस्थ्य रखा जा सकता है। आईपीएलआईएक्स मीडिया परियोजना की शुरूआत करने के लिए मैं उन्हें अपनी बधाई देता हूं।"
अरुणाचल प्रदेश के सांसद रिजिजू खुद भी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। वह रोजाना रनिंग करते हैं और हाल ही में वह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कुछ युवा एथलीटों के साथ रनिंग करते देखे गए थे।
Updated on:
22 Sept 2019 05:17 pm
Published on:
22 Sept 2019 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
