21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टार इंडिया ने भारत में लांच किए 2 नए चैनल

'स्टार इंडिया' ने दो नए हाई डेफिनिशन (एच डी) चैनल- 'स्टार स्पोर्ट्स एचडी-1' और 'सिलेक्ट एचडी-2' के लांच की घोषणा की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jul 15, 2016

Star india

Star india

मुंबई। देश में विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय खेलों का प्रसारण करने हेतु 'स्टार इंडिया' ने दो नए हाई डेफिनिशन (एच डी) चैनल- 'स्टार स्पोर्ट्स एचडी-1' और 'सिलेक्ट एचडी-2' के लांच की घोषणा की। इन चैनलों के जरिए भारत में अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रशंसक अपने पसंदीदा खेलों का भरपूर आनंद ले पाएंगे।

देश में अंतर्राष्ट्रीय खेल के प्रशंसकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए इन चैनलों पर प्रीमियर लीग, बुंदेसलीगा, ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट एवं फॉमूर्ला-1 विशेष तौर पर प्रसारित किए जाएंगे। दर्शकों को इन चैनलों का ट्रायल अनुभव एक माह तक नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। 'स्टार स्पोर्ट्स' के डेफिनिशन (एस डी) चैनलों पर 31 अक्टूबर, 2016 तक अंतर्राष्ट्रीय खेल (फुटबॉल, टेनिस एवं फॉमूर्ला-1) उपलब्ध होंगे।

'स्टार स्पोर्ट्स' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन कुकरेजा ने बयान में कहा, अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रशंसकों के जोश को देखते हुए हम दो अतिरिक्त हाई डेफिनिशन (एच डी) चैनल लांच कर रहे हैं, जो केवल अंतर्राष्ट्रीय खेलों का प्रसारण करेंगे। इनका नाम प्रीमियर लीग, बुंदेसलीगा, ग्रैंड स्लैम टेनिस एवं फॉर्मूला-1 शामिल है। इसके साथ हम कई अन्य खेलों को भी एचडी के बेहतर अनुभव में प्रस्तुत करेंगे।

ये भी पढ़ें

image