नई दिल्लीPublished: Jul 21, 2018 04:59:34 pm
Prabhanshu Ranjan
भारत महिलाओं के लिए बेहद असुरक्षित है । एक सर्वे में सामने आया है कि यहां ज्यदातर महिलाएं आए दिन यौन दुर्व्यवहार का शिकार बनती हैं। सुनसान और भीड़ भरे इलाकों में अक्सर पुरुष बदतमीजी करते है।
नई दिल्ली । भारत महिलाओं के लिए सुरक्षित देश नहीं है यह सुन कर ही हर भारतीय खुद को अपमानित महसूस करता है । चाहे हम सच से कितना भी मुंह फेर ले लेकिन सच क्या है हम सभी जानते हैं । फब्तियां, घूरती आंखों से भद्दे इशारे, बलात्कार आज भारत में इस सब से आए दिन महिलाओं को गुजरना पड़ता है । मेट्रो, बस और शेयर वाले कैब्स में लड़कियों को रोज मनचलों का सामना करना पड़ता है । इन सब के बीच चेन्नई में हो रहे स्क्वैश चैम्पियनशिप में स्विटजरलैंड की एंबर एलिन्क्से ने टूर्नामेंट से भारत के मर्दो के वजह से नाम वापस ले लिया है ।