scriptSwiss champ Ambre Allinckx pulls out of World Junior squash meet as 'girls unsafe in India' | महिलाओं के लिए असुरक्षित है भारत, यह कह कर स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी ने भारत आने से किया मना | Patrika News

महिलाओं के लिए असुरक्षित है भारत, यह कह कर स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी ने भारत आने से किया मना

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2018 04:59:34 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

भारत महिलाओं के लिए बेहद असुरक्षित है । एक सर्वे में सामने आया है कि यहां ज्यदातर महिलाएं आए दिन यौन दुर्व्यवहार का शिकार बनती हैं। सुनसान और भीड़ भरे इलाकों में अक्सर पुरुष बदतमीजी करते है।

Swiss champ Ambre Allinckx pulls out of World Junior squash meet as 'girls unsafe in India'

नई दिल्ली । भारत महिलाओं के लिए सुरक्षित देश नहीं है यह सुन कर ही हर भारतीय खुद को अपमानित महसूस करता है । चाहे हम सच से कितना भी मुंह फेर ले लेकिन सच क्या है हम सभी जानते हैं । फब्तियां, घूरती आंखों से भद्दे इशारे, बलात्कार आज भारत में इस सब से आए दिन महिलाओं को गुजरना पड़ता है । मेट्रो, बस और शेयर वाले कैब्स में लड़कियों को रोज मनचलों का सामना करना पड़ता है । इन सब के बीच चेन्नई में हो रहे स्क्वैश चैम्पियनशिप में स्विटजरलैंड की एंबर एलिन्क्से ने टूर्नामेंट से भारत के मर्दो के वजह से नाम वापस ले लिया है ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.