3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swiss open 2025: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन करेंगे स्विस ओपन में भारतीय दल की अगुवाई, देखें पूरी टीम

लक्ष्य सेन पहले दौर में हमवतन एचएस प्रणय से भिड़ेंगे। प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज भी पुरुष एकल के अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं। पुरुष युगल वर्ग में भारत का कोई भी भारतीय जोड़ी स्पर्धा में नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 17, 2025

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (Photo - BFI)

Swiss open 2025: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और पुरुष एकल में विश्व के 15वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन मंगलवार से स्विस ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। विश्व की 16वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु का पहले दौर में महिला एकल में 28वें नंबर की खिलाड़ी मालविका बंसोड़ से सेंट जैकबशेल में मुकाबले से शुरूआत होगी। टूर्नामेंट में अनुपमा उपाध्याय, आकर्षि कश्यप और रक्षिता रामराज महिला एकल ड्रॉ में अन्य भारतीय दावेदार हैं।

वहीं लक्ष्य सेन पहले दौर में हमवतन एचएस प्रणय से भिड़ेंगे। प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज भी पुरुष एकल के अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं। पुरुष युगल वर्ग में भारत का कोई भी भारतीय जोड़ी स्पर्धा में नहीं है। हालांकि, महिला युगल वर्ग में दुनिया की 9वीं नंबर की जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद, प्रिया कोनजेंगबाम-श्रुति मिश्रा और वर्षिनी विश्वनाथ श्री-आरती सारा सुनील स्पर्धा करती नजर आयेंगी।

मिश्रित युगल में आशिथ सूर्या-अमृत प्रमुथेश और सतीश करुणाकरण-आद्या वरियथ की भारतीय जोड़ी प्रतिस्पर्धा करेगी।
भारतीय दल में पुरुष एकल में लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज, किदांबी श्रीकांत, आयुष शेट्टी, सतीश करुणाकरन , थारुन मन्नेपल्ली और शंकर सुब्रमण्यम।
महिला एकल में पीवी सिंधु, मालविका बंसोड़, अनुपमा उपाध्याय, आकर्षी कश्यप, रक्षिता रामराज, इशरानी बरुआ, अनमोल खरब और तस्नीम मीर।
महिला युगल: ट्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद, प्रिया कोन्जेंगबाम-श्रुति मिश्रा, वर्षिनी विश्वनाथ श्री-आरथी सारा सुनील।
मिश्रित युगल: आशिथ सूर्या-अमृत प्रमुथेश, सतीश करुणाकरण-आद्या वारियथ, आयुष अग्रवाल-श्रुति मिश्रा।