22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजिंदर सिंह तूर अपने बीमार पिता को नहीं दिखा सके स्वर्ण पदक, रास्ते में थे तभी हुई पिता की मौत

भारत को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने वाले तेजिंदर सिंह तूर पर दूखों का पहाड़ टूटा है। वो पदक जीतने के बाद अपने बीमार पिता को नहीं दिखा सके।

2 min read
Google source verification
toor

तेजिंदर सिंह तूर अपने बीमार पिता को नहीं दिखा सके स्वर्ण पदक, रास्ते में थे तभी हुई पिता की मौत

नई दिल्ली। बीमार पिता की इच्छा होती है कि कैसे भी मरने से पहले अपने बेटे से एक बार जरुर मिल ले। लेकिन हर बाप-बेटे के साथ ऐसा नहीं हो पाता। काम की व्यस्तता के कारण कई बार बेटों को पिता को बीमारी की हालत में छोड़ कर बाहर निकलना ही पड़ता है। हाल ही में संपन्न हुए एशियाई खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले स्टार गोलाफेंक एथलीट तेजिंदर सिंह तूर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है। भारतीय नौसेना के कर्मी तूर के कैंसर पीड़ित पिता का ईलाज ऑमी हॉस्पिटल में हो रहा था। पिता की बीमारी के बीच ही तूर एशियन गेम्स के लिए जकार्ता रवाना हो गए थे। जहां उन्होंने गोला फेंक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।

पिता को दिखाना चाहते थे पदक-
जकार्ता में स्वर्ण पदक जीतने वाले तूर अपने बीमार पिता को गोल्ड मेडल दिखाना चाहते थे। लेकिन वो पदक लेकर हॉस्पिटल पहुंचते इससे पहले ही उनके पिता का निधन हो गया। बताते चले कि तेजिंदर के पिता पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक तूर जकार्ता से लौटने के बाद सीधे अपने शहर मोंगा के लिए रवाना हुए। तूर अपने पिता से कुछ किलोमीटर ही दूर थे, तभी उनके पिता करम सिंह की मौत हो गई।

पदक जीतने के बाद किया था पिता का जिक्र-
एशियन गेम्स में पदक जीतने के बाद तेजिंदर ने कहा कि यह पदक मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि मैंने बहुत सारे त्याग किए हैं। पिछले दो साल से मेरे पिता कैंसर से लड़ रहे हैं। इसके बावजूद मेरे परिवार ने मेरा ध्यान कभी भटकने नहीं दिया। उन्होंने मेरे सपने को पूरा होने में मेरा साथ दिया। मेरे परिवार और दोस्तों ने बहुत त्याग किया और उसका नतीजा आज देखने को मिला।

जीवन भर रहेगा ये मलाल-
निसंदेह: तूर आज भारत के नायक हैं। लेकिन उन्हें जीवन भर इस बात का मलाल रहेगा कि वो अपने बीमार पिता को अपनी सबसे बड़ी कामयाबी नहीं दिखा सके। तूर के बारे में एक बात और बताते चले कि वो पंजाब के उस जिले से ताल्लुक रखते है जो नशेबाजी के सबसे ज्यादा बदनाम है। लेकिन इसके बाद भी तूर ने भारत को बड़ी उपलब्धि दिलाई है।