बालाघाट. शासन की विशेष निधि से 28 लाख की लागत से वारासिवनी में 660 मीटर लंबी और 7 मीटर चौड़ी सडक़ बनाई जा रही है। यह सडक़ नेहरू चौक से गोलीबारी चौक तक बनना प्रारंभ है। विधायक व खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने इस निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया। संबधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि जहां पानी का जमाव होता है, वहां सडक़ की हाइट ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए और सडक़ के दोनों तरफ केम्बर होना चाहिए।