12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलवार-सूट पहनी महिला ने खली की रेसलर को दी पटखनी, देखें वीडियो

द ग्रेट खली के ट्रेनिंग स्कूल में भारत की पहली पेशेवर महिला पहलवान बीबी बुलबुल को पूर्व हरियाणा पुलिस ऑफिसर कविता ने धूल चटा दी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jun 18, 2016

BB Bull Bull

BB Bull Bull

जालंधर। जालंधर में द ग्रेट खली के ट्रेनिंग स्कूल में भारत की पहली पेशेवर महिला पहलवान बीबी बुलबुल को पूर्व हरियाणा पुलिस ऑफिसर कविता ने खली की रेसलर को रिंग में धूल चटा दी। बता दें कि इस दिलचस्प फाइट से पहले रिंग में खड़े होकर बीबी बुलबुल भीड़ को ओपन चैलेंज देती हैं, तभी कविता चैलेंज स्वीकार करते हुए सूट में ही रिंग में उतर आती हैं फिर दोनों में फाइट होती है।



मिस्ट मार्शल आर्ट्स चैंपियन रह चुकीं कविता पहले तो हंसी-मजाक में इस बात को लेती हैं, लेकिन तभी बीबी बुलबुल उन्हें जोर से मारते हुए धकेल देती हैं। इससे गुस्साई कविता उठकर बीबी बुलबुल को उठाकर पटक देती हैं, लेकिन बुलबुल एक बार फिर उठती है और कविता दोबारा उसे उठाकर पटक देती है। आपको बता दे कि कविता पावर लिफ्टिंग करती हैं। वे काफी तेज तर्रार भी हैं।

फ्री स्टील कुश्ती के दांव-पेच सीख रहे रेसलर
खेल देश के लिए रेसलिंग के नए सुपरस्टार्स की खोज कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने जालंधर में कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेयनमेंट (CWE)के नाम से अपनी एकेडमी शुरू की है। यहां वे अपनी तरह ही वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के लिए युवाओं को ट्रेंड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image