मिस्ट मार्शल आर्ट्स चैंपियन रह चुकीं कविता पहले तो हंसी-मजाक में इस बात को लेती हैं, लेकिन तभी बीबी बुलबुल उन्हें जोर से मारते हुए धकेल देती हैं। इससे गुस्साई कविता उठकर बीबी बुलबुल को उठाकर पटक देती हैं, लेकिन बुलबुल एक बार फिर उठती है और कविता दोबारा उसे उठाकर पटक देती है। आपको बता दे कि कविता पावर लिफ्टिंग करती हैं। वे काफी तेज तर्रार भी हैं।