विकास ने कहा कि वह पेशेवर और एमेच्योर स्तर पर लडऩे के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बकौल विकास, मैंने बीते कुछ महीनों में काफी मेहनत की है। मैं लगातार छह से आठ राउंड के मुकाबले की तैयारी कर रहा हूं। साथ ही मैं अपनी ताकत और स्टेमिना पर काम कर रहा हूं। विकास ने खासतौर पर एपीबी नाइट को आयोजित करने और उसे प्रायोजित करने के लिए शैल ग्रुप के चेयरमैन रोहित जैनेन्द्र जैन का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, इस बाउट को आयोजित करने में काफी मेहनत लगी है और पूरे भारतीय मुक्केबाजी समुदाय की उम्मीदें मुझ पर टिकी हुई हैं। इससे मुझ पर काफी दबाव आ गया है लेकिन सबसे अच्छी बात यही है कि मैं दबाव में बेहतर प्रदर्शन करता हूं।