30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें आधी रात को होटल की दीवार क्यों फांदी बेल्जियम टीम ने

बेल्जियम की टीम चंद्रशेखरपुर के होटल सैंडी टावर में ठहरी थी। रात 11.30 बजे एक के बाद एक खिलाड़ी दीवार फांदकर पैदल ही स्टेडियम जा पहुंचे।

2 min read
Google source verification
whl

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में खेली जाने वाली वल्र्ड हॉकी लीग अब अपने चरम पर पहुंची गई है। इसमें दिग्गज टीमें आगे बढ़ चुकी हैं। और आगे का मुकाबला जबर्दस्त होने वाला है। ऐसे में सभी टीमें अपने-अपने तरीकों से मैचों में सफलता के लिए प्रयास करने में लगी है। खिलाड़ी जमकर सपना बहा रहे हैं। होटल की दीवार फांदकर रात 12 बजे बेल्जियम की टीम कलिंग स्टेडियम जा पहुंची। बेल्जियम के खिलाडिय़ों ने ऐसा क्यों किया यह एक रोचक तथ्य है। दरअसल टीम टोटकों पर विश्वास करती है। उसके खिलाडिय़ों का मानना है कि मैच से पहले यदि मैदान पर जाकर वे माथा टेकते हैं तो मैच जीत जाएंगे। बस ही लालच उन्हें वहां तक ले गया। अब तक हुए मैचों के दौरान अपने शानदार खेल से सबको प्रभावित करने वाली बेल्जियम हॉकी टीम का पूरा प्रयास इस प्रतियोगिता को जीत विश्व के शीर्ष टूर्नामेंट में अपना परचम लहरान की है। अपने इसके लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।

हतप्रभ रह गए सभी सुरक्षाकर्मी
खिलाडिय़ों और स्टेडियम की सुरक्षा के लिए 20 प्लाटून पुलिस तैनात कर रखी है। बेल्जियम की टीम चंद्रशेखरपुर के होटल सैंडी टावर में ठहरी थी। रात 11.30 बजे एक के बाद एक खिलाड़ी दीवार फांदकर पैदल ही स्टेडियम जा पहुंचे। उन्हें देखकर वहां तैनात सिपाही व अन्य लोग हतप्रभ रह गए। पुलिस कंट्रोल को
फोन करने के बाद पुलिस उपायुक्त सत्यब्रत भुई भी जा पहुंचे। उन्होंने खिलाडिय़ों से सुरक्षा तोड़कर आने का कारण पूछा तो बताया गया कि वह मैदान स्पर्श करने को शुभ मानते हैं और मैच जीत लेते हैं। इसीलिए ऐसा किया गया। पुलिस ने रात में उन्हें स्टेडियम प्रवेश करने दिया। पुलिस ने इसकी सूचना इंटरनेशनल हाकी फेडरेशन और बेल्जियम दूतावास को भी दे दी। विदेशी खिलाडयि़ों के इस व्यवहार ने पुलिस को खासा तंग कर दिया। पुलिस उपायुक्त भुई ने इस घटनाकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सुरक्षा चक्र नहीं तोडऩा चाहिए। उन्हें सुरक्षा घेरे में रात को ही होटल लाया गया।

Story Loader