18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबड्डी विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे कप्तान अनूप कुमार

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप कुमार कबड्डी विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे। हालांकि अनूप कुमार ने कहा कि वह स्टार स्पोट्र्स प्रो कबड्डी लगी में खेलते रहेंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Oct 18, 2016

Anup Kumar

Anup Kumar

अहमदाबाद। भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप कुमार कबड्डी विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे। हालांकि अनूप कुमार ने कहा कि वह स्टार स्पोट्र्स प्रो कबड्डी लगी में खेलते रहेंगे। अनूप कुमार की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अनूप भारत के सबसे अनुभवी और हरफनमौला कबड्डी खिलाड़ी हैं। अनूप के नेतृत्व में भारतीय टीम 2010 तथा 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। साल 2012 में भारत ने सरकार ने अनूप को उनकी उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार से नवाजा था।

प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन में अनूप यू मुंबा टीम के कप्तान थे, लेकिन उनकी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी रह चुके अनूप ने कहा है, मेरे लिए अब राष्ट्रीय प्रतिबद्धता से मुक्त होने का समय आ गया है। अब मैं खुद को पूरी तरह पेशेवर कबड्डी में झोंकना चाहता हूं। राष्ट्रीय टीम में नए खिलाडिय़ों को मौका मिले, इसलिए मैं इस वल्र्ड कप के बाद इंटरनैशनल कबड्डी से संन्यास लेना चाहता हूं।

अनूप का कहना है कि उनका सबसे बड़ा सपना कबड्डी वल्र्ड कप जीतना है और उनकी टीम इस सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। अनूप को उम्मीद है कि उनका और उनकी टीम का यह सपना सच होगा। हमारे देश में बड़ी संख्या में प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ी हैं और अब उनके सामने देश को कबड्डी का सिरमौर बनाए रखने की चुनौती है।

ये भी पढ़ें

image