प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन में अनूप यू मुंबा टीम के कप्तान थे, लेकिन उनकी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी रह चुके अनूप ने कहा है, मेरे लिए अब राष्ट्रीय प्रतिबद्धता से मुक्त होने का समय आ गया है। अब मैं खुद को पूरी तरह पेशेवर कबड्डी में झोंकना चाहता हूं। राष्ट्रीय टीम में नए खिलाडिय़ों को मौका मिले, इसलिए मैं इस वल्र्ड कप के बाद इंटरनैशनल कबड्डी से संन्यास लेना चाहता हूं।