3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: 1500 मीटर दौड़ से बाहर हुए भारत के जिन्सन जॉनसन

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जॉनसन हीट-2 में 10वें पायदान पर रहे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Oct 04, 2019

jinson_johnson.jpg

दोहा (कतर)। भारत के स्टार एथलीट जिन्सन जॉनसन विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा से बाहर हो गए हैं। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जॉनसन हीट-2 में 10वें पायदान पर रहे और प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

स्पर्धा में भाग ले रहे 43 प्रतिभागियों में वह 34वें नंबर पर रहे और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए। केरल से ताल्लुक रखने वाले जॉनसन ने 3 मिनट 39:86 सेकेंड का समय निकला और उन्हें निराशा हाथ लगी। भारतीय खिलाड़ी हीट में पहले पायदान पर रहने वाले केन्या के टिमथी चूरूयोट से तीन सेकेंड पीछे रहे।

जॉनसन ने पिछले साल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था, लेकिन वह अपने प्रदर्शन को यहां नहीं दोहरा पाए। हालांकि, उन्होंने रेस की शुरुआत बेहतरीन की थी। रेस में अधिक समय तक वह शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल रहे, लेकिन आखिरी लैप में वह पिछड़ गए और अंत में 10वें पायदान पर रहे।