scriptविश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुईं सायना नेहवाल | world badminton championship: Saina nehwal lost vs Carolina Marin | Patrika News

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुईं सायना नेहवाल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2018 02:16:46 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

चीन में जारी विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज भारत की स्टार महिला शटलर साइना नेहवाल को हार का कर बाहर होना पड़ा।

siana nehewal

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुईं सायना नेहवाल

नई दिल्ली। चीन में इस समय विश्व बैडमिंटन चैंपिनयशिप खेली जा रही है। जहां आज (शुक्रवार) को भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल को हार कर बाहर होना पड़ा। साइना को स्पेन की दिग्गज दिग्गज खिलाड़ी कैरोलीन मारिन ने हराते हुए बाहर का रास्ता दिखाया। चीन के नानजिंग में खेले गए इस मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-10 सायना महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्पेन की दिग्गज कैरोलीना मारिन से हारकर बाहर हो गई हैं। रियो ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता मारिन ने सायना को क्वार्टर फाइनल में केवल 31 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-6, 21-11 से मात दी।

अब सिंधु से बची है उम्मीद-
सायना इसके साथ ही मारिन के खिलाफ अपने करियर का पांचवां मुकाबला हारी हैं। ऐसे में सायना और वर्ल्ड नम्बर-8 मारिन के बीच मुकाबलों का स्कोर 5-5 से बराबर हो गया है। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना की हार का साफ मतलब यह है कि पी.वी. सिंधु इस चैम्पियनशिप में एकमात्र भारतीय चुनौती शेष रह गई हैं।

मिश्रित युगल में मिसी हार-
इस चैम्पियनशिप में शुक्रवार को मिश्रित युगल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी और सात्विक की जोड़ी को चीन की झेंग सिवेई और हुआं कियोंग की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-10 से हराकर बाहर कर दिया। दोनों जोड़ियों के बीच यह मुकाबला 36 मिनट तक चला।

ओकुहारा से भिड़ेगी सिंधु-

आज इस टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष महिला शटलर पी.वी. सिंधु का मुकाबला भी आज ही खेला जाएगा। पी.वी. सिंधु का मुकाबला जापान की नोजोमी ओकुहारा से होना है। अब देखना है कि सिंधु और नोजोमी के बीच मुकाबला कैसा रहता है ? भारत के अन्य शटलरों के आज के मुकाबलों की बात की जाए तो आज साई प्रणीत का मुकाबला ही होना है। साई प्रणीत केंटो मोमोटा से अगली दौर में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो