scriptवर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: पी. वी. सिंधु स्वर्ण पदक से चूकी, फाइनल में मारिन ने दी मात | world badminton championships: Marin defeated PV sindhu in final | Patrika News
अन्य खेल

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: पी. वी. सिंधु स्वर्ण पदक से चूकी, फाइनल में मारिन ने दी मात

चीन के नानजिंग में जारी विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की स्टार महिला शटलर पी.वी. सिंधु को कैरोलिना मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

नई दिल्लीAug 05, 2018 / 02:47 pm

Prabhanshu Ranjan

pv sindhu

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: पी. वी. सिंधु स्वर्ण पदक से चूकी, फाइनल में मारिन ने दी मात

नई दिल्ली। चीन के नानजिंग में जारी विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय स्टार शटलर पी.वी. सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन ने पी.वी. सिंधु को हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय उम्मीद की आखिरी किरण सिंधु ही थी। लेकिन मारिन ने मिली मात के बाद सिंधु के स्वर्ण जीतने का सपना टूट गया।

पहले सेट का हाल-
कैरोलिना मारिन के खिलाफ इस मुकाबले में सिंधु बिल्कुल ही धारहीन दिखी। मारिन के तेज सर्विस से सामने सिंधु पूरे मुकाबले के दौरान थकी-थकी सी दिख रही थी। पहले सेट में बढ़त बनाने के बाद सिंधु को मारिन ने पछाड़ दिया। हालांकि पिछड़ने के बाद भी सिंधु ने पहले सेट में कड़ी टक्कर देते हुए मुकाबले में खुद को बनाए रखा। लेकिन अंतत: मारिन पहला सेट 21-19 के अंतर से जीतने में सफल रही।

दूसरे सेट में और फीकी रही सिंधु-

पहला सेट गंवाने के बाद सिंधु दूसरे सेट में और फीकी दिखी। मारिन ने दूसरे सेट की शुरुआत से ही बढ़त बना ली थी। जिसे अंत तक कायम रखते हुए मारिन ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वर्ल्ड नम्बर-8 मारिन ने सिंधु को 45 मिनटों तक खेले इस खिताबी मुकाबले में सीधे गेमों में 21-19, 21-10 से मात दी। इस हार के कारण सिंधु को एक बार फिर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उनका यह दूसरा रजत है। वह दो बार कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं।

इतिहास रचने का मौका गंवाया-
मारिन से मिली हार के साथ ही सिंधु ने इतिहास रचने का बड़ा अवसर गंवा दिया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत का कोई भी शटलर अबतक स्वर्ण पदक जीतने में सफल नहीं हो सका था। इस टूर्नामेंट के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंची पी.वी. सिंधु के पास आज का मुकाबला जीत कर इतिहास रचने का बड़ा मौका था। जिसे वो गंवा चुकी है।

मारिन ने बनाई बढ़त-
सिंधु और मारिन के बीच यह 12वां मैच था। इस मैच में जीत के साथ ही मारिन ने सिंधु को सातवीं बार हराने में कामयाबी हासिल की। बताते चले कि पिछले साल इस चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने सिंधु को मात दी थी।

Home / Sports / Other Sports / वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: पी. वी. सिंधु स्वर्ण पदक से चूकी, फाइनल में मारिन ने दी मात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो