
नई दिल्ली। एथेंस में चल रहे विश्व कैडेट कुश्ती चैपिंयनशिप में भारत के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में भारतीय पहलवान सोनू ने देश के लिए पहला पदक सुनिश्चित किया। चैपिंयनशिप में सोनू लगातार पांच मुकाबले जीतने में कामयाब रहें। हालांकि 58 किलोग्राम भार वर्ग में सोनू को खिताबी भिड़ंत में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में सोनू ईरान के मोहसिन मधानी से हार गए। इसी के साथ सोनू को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में सोनू मोहसिन मधानी ने 3-14 से हार गए।
ऐसा रहा सोनू का सफर
भारतीय पहलवान सोनू ने पहले राउंड में फिनलैंड के इलियास जुहानी को 8-1 से हराया। उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में रूस के सर्जेई चिगीरेव को 3-2 से पराजित किया। सोनू ने क्वार्टरफाइनल में जार्जिया के जियार्जी शोताद्जे को 4-2 से पराजित किया और फिर सेमीफाइनल में जर्मनी के सैमुएल बेलेशेट को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में उनका मुकाबला ईरान के पहलवान मोहसिन मधानी से हुआ, जिससे वह पार नहीं पा सके।
आज दो और पदक और मिलने की आस
चैपिंयनशिप में बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबलों से भारत को दो और पदकों की आस है। भारत के दो पहलवान आशु और अरशद आज स्वर्ण और रजत पदक के लिए रिंग में उतरेंगे। आपको बता दें कि मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में भारत के आशु 69 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। जबकि एक और भारतीय पहलवान अरशद 42 किलोग्राम भारवर्ग में सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। इन दोनों का मुकाबला आज होना है।
नए नियमों के अनुसार हो रही है प्रतियोगिता
एथेंस में जारी यह टूर्नामेंट रेसलिंग के नए नियमों के अनुसार खेला जा रहा है। आपको बता दें कि कुश्ती के लिए काम करने वाली वैश्विक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने हाल ही में कई नए नियमों को बनाया है। नये नियमों के अनुसार अब एक ही स्पर्धा के मुकाबले दो दिन चलेंगे। ऐसा कुश्ती को आकर्षक बनाने के लिए किया गया है। नए नियम के मुताबिक पहले दिन मेडल राउंड में जाने के लिए मुकाबले होंगे। जबकि दूसरे दिन मेडल राउंड के मुकाबले होंगे। यह प्रतियोगिता इस नियम को लेकर एक ट्रायल भी है।
Published on:
06 Sept 2017 01:17 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
