
World Wrestling Championships
नई दिल्ली । इस साल के मई महीने में देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने 10 मैडल जीता था। जबकि विदेशी जमीन पर आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों को खाली हाथ देश लौटना पड़ा है । मई 2017 में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवानों के शानदार परफॉरमेंस को देखते हुए विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवानों से मैडल जीतने की उम्मीदें लगायी जा रही थी । खाली हाथ देश लौटकर कुश्ती प्रेमियों को पहलवानों को खासा नाराज किया ।
विश्व कुश्ती चैपियनशिप में भारतीय रेसलर-
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के तरफ से हिस्सा लेने के लिए 24 पहलवानों की टीम को भेजा गया। चैंपियनशिप के आखिरी दिन अंतिम राउंड तक पहुंचने में कुल मिलाकर चार खिलाडी में से तीन ने क्वालिफिकेशन राउंड को पार कर सफलता प्राप्त किया । अमित धनकड़ इस राउंड में खास कमाल नहीं कर पाए और कजाखस्तान के पहलवान से हार गए। बजरंग पुनिया ,प्रवीण और सत्यव्रत ने क्वालिफकेशन राउंड को पार कर अगले राउंड में प्रवेश किया । हालांकि प्री -क्वार्टर में सभी खिलाडी हार गए ।
मौका मिलने के बाबजूद बजरंग नहीं दिखा पाए कमाल -
आज अंतिम 16 में हारने के बावजूद बजरंग के पास कांस्य पदक के प्ले आफ दौर में जीतने का अच्छा मौका था लेकिन वह मौकों का फायदा नहीं उठा सके ।हाल में एशियाई चैंपियन बने बजरंग से काफी उम्मीदें थी । लेकिन वह अपने तुर्की के प्रतिद्वंद्वी मुस्तफा काया को रेपेचेज बाउट में पस्त करने में असफल रहे और 3-8 से हार गए । भारत के 24 सदस्यीय दल में से कोई भी पोडियम में जगह नहीं बना सका, क्योंकि सभी अपने संबंधित वजन वर्गों के शुरुआती दौर में बाहर हो गए ।
मई माह में भारतीय पहलवानों ने दिखाया था दम-
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी साल के मई माह में भारतीय राजधानी दिल्ली में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में भारतीय पहलवानों ने कुल मिलकर 10 मैडल अपने नाम किया था । हालांकि सोना एक ही देश को मिला था जबकि 5 सिल्वर और 4 ब्रोंज जीतकर भारतीय पहलवान यहां पहुंचे 12 टीम में 5 वें स्थान पर जगह बना पाने में सफल हुए थे ।
Updated on:
27 Aug 2017 02:28 pm
Published on:
27 Aug 2017 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
