6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर देखी जा सकती हैं ये 7 फिल्में, जिनके बोल्ड कंटेट के चलते रिलीज पर लगा दिया गया था बैन

इन फिल्मों को अपने विवादित कंटेट और फिल्मांकन की वजह से सिनेमा में रिलीज करने की इजाजत नहीं दी गई थी।

3 min read
Google source verification
ban_mvoies.jpg

फिल्मों की कहानियों या सीन को लेकर विवाद हो जाना कोई नई बात नहीं है। सेंसर बोर्ड और सरकार कई फिल्मों को उनके कंटेट की वजह से बैन करती रही हैं। हालांकि इसमें कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिनको सरकार ने बैन किया लेकिन अब ये दूसरे प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। ऐसी 7 फिल्मों के बारे में हम आपके बता रहे हैं।

paanch.jpg

अनुराग कश्यप की पहली फिल्म 'पांच' 5 दोस्तों के ग्रुप पर आधारित थी, जो टूट चुके हैं और नशे के आदी हैं। इस फिल्म के कंटेट को देखते हुए इसे बैन कर दिया गया था। ये फिल्म मुबी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है।

black_frida.jpg

1993 के मुंबई दंगों में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच बहुत हिंसा हुई। एस हुसैन जैदी की एक किताब के आधार पर बनी ब्लैक फ्राइडे को माना गया कि ये हिंसा फैला सकती है। इसे बैन कर दिया गया। ये फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर है।

lipictic_under_my_burqa.jpg

फिल्म में महिलाओ की इच्छा को सामने और केंद्र में रखने की वजह से भारतीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई अधिक कट लगाए गए। चार महिला किरदारों पर बनी ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

bandir_queen.jpg

फूलन देवी के जीवन पर आधारित फिल्म बैंडिट क्वीन काफी चर्चा में रही। इस फिल्म को उस समय बैन कर दिया गया था। फूलन के डाकू बनने और बदला लेने की ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।

fire.jpg

हिन्दी सिनेमा की सबसे विवादित फिल्मों में से एक 'फायर' है। अपने-अपने पतियों से धोखा दिए जाने के बाद दो महिलाएं एक दूसरे के करीब आ जाती हैं। फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास मुख्य भूमिकाओं में थीं।

firaaq.jpg

2002 के दंगों पर बनी फिल्म 'फिराक' राज्य सरकार के भारी विरोध के कारण फिल्म गुजरात में रिलीज नहीं हो सकी थी। ये फिल्म जियो सिनेमा पर मौजूद है।

garbage.jpg

फिल्म 'गार्बेज' एक महिला की कहानी है, जिसका सेक्स टेप लीक हो जाता है। इसके बाद जो होता है, वही फिल्म की कहानी है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।