5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aachari Baa बनकर लौटीं नीना गुप्ता, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी एक्ट्रेस की नई फिल्म

Aachari Baa OTT Release: अभिनेत्री नीना गुप्ता की फिल्म आचारी बा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें वो फिर से एक दादी का रोल प्ले करने वाली हैं जो अपने गांव से मुंबई आती है। साथ ही जानिए ये मूवी कब और कहां ओटीटी पर रिलीज होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Aachari Baa -trailer-out on-jio-hotstar know release date

Aachari Baa

Aachari Baa OTT Release: नीना गुप्ता स्टारर मूवी ‘आचारी बा’ का ट्रलेर रिलीज हो गया है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें वो अचार बनाने वाली एक दादी का रोल प्ले कर रही हैं। नीना की एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

आचारी बा ट्रेलर

फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका ट्रेलर साझा करते हुए लिखा- 'बा की रेसिपी: सपने, हिम्मत और ढेर सारा मसाला।'

ये फिल्म रिश्तों, अकेलेपन और प्यार की अहमियत को बयां करती है। मुख्य किरदार बा यानी नीना गुप्ता अपने परिवार के लिए पूरी जिंदगी समर्पित कर देती हैं, लेकिन अंत में खुद को अकेला पाती हैं। उनकी खुशियां उनके घर के बने अचार के इर्द-गिर्द घूमती हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina Khan की लेटेस्ट पोस्ट देख भड़के लोग, बोले- शर्म करो रमजान में…

नीना गुप्ता ने ‘बा’ के किरदार को लेकर क्या कहा?

नीना गुप्ता ने इस रोल के बारे में कहा-"बा सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि वो उन अनगिनत माताओं और दादियों का प्रतिबिंब हैं, जिन्होंने अपने परिवारों को सब कुछ दे दिया और खुद अकेले रह गईं।"

यह भी पढ़ें: Aditi Sharma की गुपचुप शादी का खुलासा, 4 महीने बाद होने जा रहा तलाक, पति ने लगाए गंभीर आरोप

फिल्म में कबीर बेदी भी हैं उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा-"‘आचारी बा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक वेक-अप कॉल है। हमें ये सोचने पर मजबूर करती है कि आखिरी बार हमने अपने माता-पिता से दिल से कब बात की थी?"

आचारी बा ओटीटी रिलीज डेट 

नीना गुप्ता की ये फिल्म ‘आचारी बा’ की 14 मार्च 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसके निर्देशक हार्दिक गज्जर हैं। फिल्म में नीना गुप्ता के साथ ही कबीर बेदी, वंदना पाठक, वत्सल सेड जैसे सितारे भी हैं।