scriptAlia Bhatt ने एल्विश-मनीषा को बनाया बिग बॉस का ‘रॉकी-रानी’, बहन पूजा भट्ट के लिए कही ये बात | Alia Bhatt said Elvish Yadav Manisha Rani as Rocky Rani of Bigg Boss | Patrika News
OTT

Alia Bhatt ने एल्विश-मनीषा को बनाया बिग बॉस का ‘रॉकी-रानी’, बहन पूजा भट्ट के लिए कही ये बात

Alia Bhatt Comment On Bigg Boss OTT 2: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन के दौरान, आलिया भट्ट से बिग बॉस ओटीटी 2 के बारे में पूछा गया, एक शो जहां उनकी बहन पूजा भट्ट भी एक प्रतियोगी हैं। उनके बारे क्या कहेंगी? इसपर आलिया ने दिया मजेदार जवाब।

Jul 27, 2023 / 06:16 pm

Adarsh Shivam

Alia Bhatt Comment On Bigg Boss OTT 2

आलिया भट्ट ने कहा कि मुझे एल्विश काफी हद तक रॉकी जैसा लगता है

Alia Bhatt Comment On Bigg Boss OTT 2: ऐसा लगता है कि बिग बॉस को अब आलिया भट्ट भी पसंद करने लगी हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में शो के बारे में बात की है। यह देखते हुए कि उनकी सौतेली बहन पूजा भट्ट भी इस में शामिल हैं, आलिया प्रतियोगियों और उनके खेल के बारे में काफी अपडेट रहती हैं।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रचार के दौरान, एक्ट्रेस ने एल्विश यादव और मनीषा रानी को सलमान खान शो के ‘रॉकी और रानी’ के रूप में चुना है। चंडीगढ़ दौरे के दौरान, आलिया भट्ट से बिग बॉस ओटीटी 2 से रॉकी और रानी को चुनने के लिए कहा गया।
जानिए आलिया भट्ट ने एल्विश के बारे क्या कहा
इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे एल्विश काफी हद तक रॉकी जैसा लगता है। उनके बोलने का तरीका, उनकी पर्सनैलिटी और अंदाज काफी हद तक रॉकी जैसा है। जिस तरह से वह ‘सिस्टम’ और बाकी सब कुछ कहते हैं, वह बहुत मनोरंजक है। वह वास्तव में अपना दिल अपनी आस्तीन पर रखता है और बहुत मजाकिया है। मैं वास्तव में उसे पसंद करता हूं, इसलिए एल्विश रॉकी हो सकता है।”
जानिए आलिया भट्ट ने पूजा भट्टके बारे क्या बोलीं
कुछ देर सोचने के बाद उन्होंने मनीषा को बिग बॉस शो की ‘रानी’ नाम दिया और कहा, “हम उन्हें रानी कह सकते हैं, क्योंकि उनके नाम में पहले से ही रानी है। साथ ही, मुझे लगता है कि एलविश और मनीषा एक साथ अच्छे दिखेंगे।” साथ ही उन्होंने कहा, ”लेकिन मुझे अपनी बहन का नाम लेना होगा क्योंकि वह हमारे भट्ट परिवार की रानी है। वह ऐसी ही है, वह एक रानी है।”
इससे पहले पूजा भट्ट ने आलिया के लिए कही थे ये बात
दोनों बहन की भावनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई लगती है, क्योंकि पूजा भट्ट ने हाल ही में आलिया भट्ट के बारे में बहुत कुछ कहा और बताया, “इतनी लोकप्रियता हासिल करने के बाद भी वह कितनी विनम्र हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आलिया और रणबीर कपूर दोनों कभी भी अपनी सफलता का घमंड नहीं करते।”
पूजा ने आलिया की फैन फॉलोइंग के बारे में बताया था
पूजा ने अपने साथी प्रतियोगियों, अविनाश सचदेव और जद हदीद के साथ बातचीत के दौरान बताया कि कैसे अभिषेक मल्हान और जिया शंकर उनके सामने अपने विशाल सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बारे में बता रहे थे। उस दौरान जवाब में पूजा ने उन्हें सोशल मीडिया पर आलिया की फैन फॉलोइंग के बारे में बताया।
उन्होंने कहा था, “मेरी बहन का जो फॉलोअर्स की संख्या है ना, उतनी कुछ देशों की जनसंख्या नहीं है। मेरी बहन आलिया भट्ट के फॉलोअर्स की भारी संख्या है, और यह कोई ऐसी बात नहीं है जिस पर वह डींगें हांकती हो। अब फॉलोअर्स की बाते मेरे सामने ना ही करे तो बेहतर है।”

Hindi News / Entertainment / OTT News / Alia Bhatt ने एल्विश-मनीषा को बनाया बिग बॉस का ‘रॉकी-रानी’, बहन पूजा भट्ट के लिए कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो