13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘एनिमल’ ने कमाए 900 करोड़, फिर भी इस एक्ट्रेस ने नहीं देखी फिल्म, वजह जानकर हर कोई हैरान

एक्ट्रेस कोंकणा सेनशर्मा ने हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने एनिमल फिल्म ना देखने के पीछे का राज भी खोला।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jan 17, 2024

konkana_on_animal_movie.jpg

हिट सीरीज 'किलर सूप' में अपने खास रोल के साथ एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने 2024 की शानदार शुरुआत की है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' पर अपने मन की बात शेयर की। एक इंटरव्यू के दौरान कोंकणा ने खुलासा किया कि उन्हें संदीप रेड्डी वांगा के पिछले काम के बारे में पता है जिसके कारण 'एनिमल' देखने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।

एक्ट्रेस ने बताया फिल्म न देखने का कारण
स्मिता प्रकास क्लिप्स के साथ एएनआई पॉडकास्ट पर बातचीत में कोंकणा सेन शर्मा ने खुलासा किया कि वह तब तक स्क्रीन पर हिंसा और इंटीमेट सीन देखती रहेंगी जब तक यह उचित है। आगे कोंकणा सेन शर्मा ने कहा, "मुझे व्यक्तिगत रूप से स्क्रीन पर हिंसा को देखने में कोई समस्या नहीं है, जब तक कि इसके लिए बहुत अच्छे कारण हैं। उदाहरण के लिए, यहां तक कि इंटीमेट सीन भी, मुझे इंटीमेट सीन देखने में कोई समस्या नहीं है लेकिन मैं सिर्फ इसके लिए वहां नहीं रहना चाहती। मैं सिर्फ इसके लिए हिंसा नहीं देखना चाहती। फिल्म में इस तरह के सीन होने के कारण भी रहने चाहिए। यह एक बात है। ऐसा क्यों है? निर्देशक का इरादा क्या है?"

किलर सूप के बारे में
कोंकणा हाल ही में अपनी क्राइम सीरीज़ किलर सूप में देखी गई थी। जिसमें मनोज बाजपेयी, नासिर, सयाजी शिंदे, लाल, अंबुथासन, अनुला नावलेकर और कानी कुसरुति भी हैं। वह एक कुक, स्वाति शेट्टी की भूमिका निभाती हैं, जो चाहती है कि पूरी दुनिया उसके सूप का आनंद ले। बता दें की 'किलर सूप' 11 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।


यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में ट्विंकल खन्ना ने की MA, तो भावुक हुए अक्षय कुमार, बोले- काश मैंने भी पढ़ाई...