26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Baipan Bhari Deva: ना कोई हीरो, ना लाखों का प्रमोशन, कम बजट में बनी इस फिल्म ने की करोड़ो की कमाई

Baipan Bhari Deva Box Office Collections: सिर्फ 5 करोड़ में तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रखा हुआ है। जानिए बिना हीरो वाली इस फिल्म की कहानी क्या है?

2 min read
Google source verification
Baipan Bhari Deva film Box Office Collections is 28.98 Crore

ये फिल्म 5 करोड़ के बजट में बनी है

Baipan Bhari Deva Box Office Collections: बॉलीवुड में आए दिन फिल्मे बनती रहती है। इसके बाद मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में करोड़ो रुपये खर्च करते हैं। तब कहीं जा करके फिल्म एक औसत कमाई कर पाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें न कोई हीरो है और नहीं प्रमोशन के लिए लाखो रुपये खर्च हुए हैं। यह एक मराठी फिल्म है, जो रीलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी है।

ये फिल्म 5 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म ने रिलीज होने के 10 दिन के अंदर 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली इस रीजनल फिल्म में कोई हीरो नहीं है, यह फिल्म 6 ऐसी बहनों की कहानी है जो एक-दूसरे से बिछड़ गई थीं।

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 90 लाख की कमाई की थी
खबरों के अनुसार, मराठी फिल्म ‘बैपन भारी देवा’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 90 लाख की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म की कमाई अचानक ही बढ़ गई और पहले हफ्ते में ‘बैपन भारी देवा’ ने 15 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में करीबन 13.50 करोड़ का क्लेक्शन किया है।

वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि तीसरे हफ्ते में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी। बैपन बारी देवा फिल्म में रोहिणी हट्टंगडी, वंदना गुप्ते, सुकन्या कुलकर्णी, सुचित्रा बांदेकर, दीपा परब और शिल्पा नवलकर ने लीड रोल निभाया है। फिल्म समीक्षक, पत्रकार और व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि ‘बैपन भारी देवा’ ने अब तक 29 करोड़ का क्लेक्शन कर लिया है।

जानिए क्या है फिल्म की कहानी
बैपन भारी देवा फिल्म में कोई भी हीरो नहीं है। यह फिल्म 6 बिछड़ी हुई बहनों की कहानी है। जो एक प्रतियोगिता के दौरान मिलती हैं। मिलन के बाद दिखाया गया है कि कैसे 6 बहने एक साथ आकर जीवन की मुश्किलों का सामना करती हैं और अपने पास्ट में हुई चीजों से मुकाबला करती हैं।

यह भी पढ़ें: Uorfi Javed बॉलीवुड में कर रही हैं धमाकेदार एंट्री, एकता कपूर ने दिया ऑफर, जानिए क्या है फिल्म का नाम?

इस मराठी फिल्म में कहानी बहुत ही खूबसूरती से बुनी गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को टक्कर दी है। दर्शक इस फिल्म की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। बता रहे हैं यह एक पारिवारिक फिल्म है। इस फिल्म को परिवार के साथ देखना चाहिए।