
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 सो शुरू हो चुका है। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट धमाल मचा रही हैं, वहीं अब उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़ें कई खुलासे किए हैं। अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी निजी लाइफ के बारे में बात की।
पूजा भट्ट ने शो में अपनी निजी जिंदगी और रिश्तों के बारे में की बात
पूजा ने मनीष मखीजा के साथ अपने तलाक के बारे में बात की। दोनों शादी के एक दशक से अधिक समय के बाद साल 2014 में अलग हो गए थे। पूजा भट्ट ने शो में अपनी निजी जिंदगी और रिश्तों के बारे में बात करते हुए कहा, मेरी शादी को करीब 11 साल हो गए थे। फिर हमने तय किया कि कुछ ठीक नहीं है तो झूठ बोलकर क्यों जीना।
पूजा ने अपने एक्स पति को एक अच्छा इंसान बताते हुए कहा कि वह एक्टर नहीं थे, लेकिन वह मीडिया बिजनेस से जुड़े थे और वह एक अच्छे इंसान हैं। पूजा ने खुलासा किया कि वह बिना लड़ाई-झगड़े के अलग होना चाहती थीं।
मैं बच्चा नहीं चाहती थी, हालांकि मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। लेकिन फिर, मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती थी और मैं झूठ नहीं बोल सकती थी, जो भी था अच्छा था। हमने गरिमा बनाए रखी और अलग हो गए। 'बिग बॉस ओटीटी 2' जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होता है।
Updated on:
23 Jun 2023 11:47 am
Published on:
22 Jun 2023 07:24 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
