29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

51 साल की उम्र में रणवीर शौरी ने 29 साल छोटी शिवानी को बोला ‘तमाशबीन’, वीडियो में आई सच्चाई

Big Boss OTT3: बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन टास्क के बाद रणवीर शौरी और शिवानी कुमारी भयंकर लड़ाई हुई। इसी लड़ाई एक्टर रणवीर ने अपनी उम्र का लिहाज ना रखते हुए शिवानी को गलत शब्द बोले। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Jul 09, 2024

Shivani Kumar vs Ranvir Shorey

Shivani Kumar vs Ranvir Shorey

Big Boss OTT3: बिग बॉस हाउस में आए दिन लड़ाईयां बढ़ती जा रही हैं। वीकेंड के वॉर में ही विशाल पांडे और अरमान मलिक में हाथापाई हुई थी। इसके बाद घर में गर्मा-गर्मी छाई हुई थी। घर में नॉमिनेशन टॉस्क के बाद शिवानी कुमारी और रणवीर शौरी के बीच जमकर लड़ाई हुई। इस लड़ाई में रणवीर ने शिवानी को गालियां दी उसके बाद अंग्रेजी में ‘तमाशबीन’ बोला और रात में ही बिग बॉस के घर में तमाशा शुरु हो गया।

शिवानी कुमारी और रणवीर शौरी के लड़ाई

शिवानी कुमारी और रणवीर शौरी के लड़ाई से सभी घरवालें शॉक्ड हो गए। दरअसल रणवीर रात में सो रहे होते हैं। उसी बीच शिवानी रूम में आकर बात करने लगती हैं। रणवीर, शिवानी से चुप रहने के लिए बोलते हैं। इसी में शिवानी ने रणवीर से बोलती हैं, ‘आपसे बात तक करना जरूरी नहीं समझते फिर भी आपको मेरे मुंह लगना जरूरी है। जब तक घर की लाइट बंद नहीं होगी तब तक मैं बोलूंगी जिसको जो करना हो कर लो। यहां लोग अपनी उम्र का लिहाज नहीं करते हैं। मेरा मुंह है मैं बोलूंगी जिसको जो करना हो कर ले।

शिवानी की बातें सुनकर रणवीर का गुस्सा फुट जाता है। रणवीर, शिवानी को डांटते हुए बोलते हैं, ‘यहां सब सो रहे हैं यहां मत बोलो। बकवास बंद करो। यहां कमाशा मत बनाओ नहीं तो तुम सो आज रात में मैं तुमको बताता हूं। छोटे से वैसे ही बात की जाएगी जैसी वो हरकतें करेगा तमाशबीन कहीं की।’ 

बिग बॉस में शिवानी और रणवीर के बीच हुई इस फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिवानी के फैंस को अच्छा नहीं लगा जिस तरह से उन्हे रणवीर ने नेशनल टीवी पर गालियां दी।  

Story Loader