29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss OTT 3 Update: इस बार दिखेंगे कई स्टारकिड्स, धर्मेंद्र सहित इस एक्टर की बेटी बनेगी शो की कंटेस्टेंट

Bigg Boss Ott 3 Contestants: ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। इसमें इस बार कई स्टारकिड्स दिखाई देने वाले हैं।

2 min read
Google source verification
bigg boss ott 3 contestants name And Release date season 3 host Anil Kapoor

Bigg Boss Ott 3 Contestants: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ (Bigg Boss OTT 3) की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। इसे इस बार अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं। 21 जून से इसे जियोसिनेमा पर आप देख पाएंगे।

इस शो में इस बार कई स्टारकिड्स दिखाई देने वाले हैं। चलिए जानते हैं इस शो के कंटेस्टेंट्स के बारे में…

Bigg Boss OTT के पहले दो सीजन कमाल के रहे थे। दर्शकों को ये शो पसंद आया था। पिछली बार शो को सलमान खान (Salman Khan) ने होस्ट किया था। इस बार इसके होस्ट अनिल कपूर (Anil Kapoor) होंगे। इसके कंटेस्टेंट की लिस्ट तकरीबन आ ही गई है।

यह भी पढ़ें Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और MP कंगना रनौत को महिला ने सरेआम जड़ा थप्पड़, इस वजह से थी खफा


धर्मेंद्र की बेटी को भी किया गया अप्रोच

बताया जा रहा है कि दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित भी इसमें शामिल होंगी। इनके अलावा एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और धर्मेंद्र की बेटी अहाना देओल (Ahana Deol) को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है।

यह भी पढ़ें Raid 2 Update: अजय देवगन ने पूरी की ‘रेड-2’ की शूटिंग, अबकी बार इस कारोबारी पर बेस्ड होगी स्टोरी!

संजय दत्त की बेटी भी होंगी?


यही नहीं बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का रोल कर चुके भव्य गांधी को भी बिग बॉस ओटीटी-3 के लिए अप्रोच किया गया है। इस लिस्ट में रियाज अली, शिवांगी जोशी, अनुशा दांदेडकर, नुपुर सैनन, शफक नाज, दलजीत कौर, विक्की जैन, अदनान शेख के नाम भी शामिल हैं।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

कहां देखें बिग बॉस ओटीटी-3

हालांकि शो के मेकर्स और इन सेलेब्स की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है। बिग बॉस ओटीटी-3 को आप 21 जून 2025 से JioCinema Premium पर ही देख पाएंगे। इसके लिए आपको 29 रुपये खर्च करने होंगे।

Story Loader