
Bigg Boss OTT 3
Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 में रणवीर शौरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने लव मैरेज की थी, उनका एक बेटा भी है। इसके बाद एक्टर का तलाक हो गया था। इसी बीच रैपर नैजी ने रणवीर शौरी से तलाक को लेकर कई सवाल पूछे हैं। नैजी के सभी सवालों के जवाब दिया। आइए जानते हैं कि क्या कहा है एक्टर ने।
बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स रणवीर शौरी एक वक्त पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में थे। कुछ साल पहले रणवीर और कोंकणा सेन शर्मा का तलाक हो गया था और दोनों मिलकर बेटे की पैरेंटिंग करते हैं। शो में भी रणवीर, कोंकणा सेन से तलाक को लेकर बात करते नजर आए हैं। नैजी ने रणवीर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे इतने तलाक को लेकर सवाल किया तो जानें इस पर उन्होंने क्या कहा।
नैजी, रणवीर से पूछते हैं कि इंडस्ट्री में इतने तलाक क्यों होते हैं इस पर एक्टर कहते हैं, "ये इंडस्ट्री का कोई लेना-देना नहीं है। ये जमाने का है। जहां दुनिया है न उससे लेना-देना है क्योंकि अभी जो फेमिनिस्ट मूवमेंट है उसको कभी-कभी एब्यूज किया जाता है। कभी-कभी आदमी नहीं झेल पाता उसको, कभी-कभी औरत उसको एब्यूज करती है तो इंडस्ट्री का इससे कोई लेना-देना नहीं है। वो सब जगह है फेमिनिस्ट मूवमेंट भी जरूरी है। मेरे हिसाब से हिस्ट्री में जो औरतों को सेकेंड क्लास ट्रीटमेंट मिला है न, उसकी वजह एक ही है, वो क्या है कि महिलाएं जो हैं वो आदमी से फिजिकली कमजोर हैं। बस इसी वजह से, इसलिए मैं कहता हूं कि फेमिनिस्ट मूवमेंट इसलिए जरूरी है।"
Published on:
17 Jul 2024 03:25 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
