Eagle OTT Release: साउथ इंडियन स्टार रवि तेजा की फिल्म ‘ईगल’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ गई है। यहां जानिए इसे कब और कहां इंजॉय कर सकते हैं।
Eagle OTT Release: साउथ इंडियन स्टार रवि तेजा (Ravi Teja) की फिल्म ‘ईगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। 9 फरवरी को रिलीज हुई इस मूवी ने साउथ स्टार रजनीकांत की मूवी ‘लाल सलाम’ को भी कड़ी टक्कर दी थी। अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ गई है।
मास महाराजा की मूवी ‘ईगल’ एक थ्रिलर मूवी है। इसमें काव्या थापर, नवदीप, अनुपमा परमेश्वरम जैसे स्टार्स हैं। इस मूवी को कार्तिक घट्टामणी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के राइटर भी वही हैं। इसे पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Kalki 2898 AD को नाम कैसे मिला? ये बताते-बताते डायरेक्टर ने फिल्म की स्टोरी बता दी
इस मूवी को अब आप घर बैठे आराम से इंजॉय कर सकते हैं। ETV Win पर इसे आज ही रिलीज किया गया है। यहां पर इसे दर्शक आराम से देख सकते हैं। ईटीवी विन ने इसकी अधिकारिक घोषणा की है। हालांकि, ‘ईगल’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया जाना था, मगर अभी तक वहां से कोई पुष्टि नहीं हुई है।