23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एल्विश यादव का टूटा ‘सब्र का बांध’, बोले- हरियाणवी बोलने वाला कितना भी शिक्षित क्यों न हो, वह अनपढ़…

एल्विश यादव ने कहा...एक स्टीरियोटाइप बना दिया गया है कि जो कोई भी हरियाणवी बोलता है, चाहे वह कितना भी शिक्षित क्यों न हो, वह अनपढ़ होगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 03, 2025

Elvish Yadav News

हरियाणवी भाषा को लेकर बोले एल्विश यादव सोर्स: एल्विश यादव इंस्टाग्राम

Elvish Yadav: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव ने हरियाणवी भाषा को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि अक्सर लोगों की धारणा होती है कि हरियाणवी बोलने वाला व्यक्ति कम पढ़ा-लिखा होता है, चाहे वह असल में कितना भी शिक्षित क्यों न हो।

"ये बातें मेरे ज़हन में हमेशा चलती रहती हैं। मैंने एक बार पढ़ा था कि अक्सर हमारी बोली के आधार पर हमारी छवि बना दी जाती है। जैसे हरियाणवी भाषा, जो असल में 'खड़ी बोली' है, कुछ लोगों को अनपढ़ों की भाषा लगती है। उन्हें लगता है कि हम ठीक से बोल नहीं सकते, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरा मानना है कि यदि कोई तमिलनाडु से है, तो उसकी भाषा तमिल है। ऐसे ही हरियाणा की भी अपनी भाषा है, लेकिन हमारी भाषा के बारे में गलतफहमी है।"

हरियाणवी भाषा को स्टीरियोटाइप बना दिया गया है

एल्विश ने कहा, “हरियाणवी बोलने वालों के बारे में एक गलत धारणा बन गई है। इसे एक स्टीरियोटाइप बना दिया गया है कि जो कोई भी हरियाणवी बोलता है, चाहे वह कितना भी शिक्षित क्यों न हो, वह अनपढ़ होगा। वह ठीक से बोलना नहीं जानता। लेकिन यह हमारी भाषा है। हर किसी की अपनी भाषा होती है। इसलिए मैं जिस तरह से बोलता हूं, वह बिल्कुल ठीक है। लेकिन लोग मानते हैं मैं अहंकार में रहता हूं। हो सकता है कि मुझमें थोड़ा अहंकार हो, लेकिन उतना नहीं जितना लोग सोचते हैं।"
उन्होंने आगे बताया, “लोग मुझे गलत समझते हैं? इतना कि इसके लिए मीम्स भी बनने लगे हैं। लेकिन मैं एक अच्छा इंसान हूं।”

एल्विश यादव के बारे में भी जानें

एल्विश यादव एक मशहूर यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो अपनी देसी स्टाइल कॉमेडी और हरियाणवी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। वह गुरुग्राम, हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और यूट्यूब पर अपनी मज़ेदार स्क्रिप्टेड वीडियो और व्लॉग्स के ज़रिए करोड़ों फॉलोअर्स का दिल जीत चुके हैं।

एल्विश की खास बात यह है कि उन्होंने क्षेत्रीय भाषा हरियाणवी को गर्व के साथ अपनाया और उसे अपनी पहचान बना लिया। 2023 में वह और भी चर्चा में आए जब उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीता और ‘एम टीवी डबल क्रॉस’ जैसे रियलिटी शो के विनर बने। एक यूट्यूबर के तौर पर उन्होंने इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी ने बताई 12 साल कठोर तपस्या की सच्चाई, ‘यमाई’ नाम पर तोड़ी चुप्पी