22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान हाशमी की को-एक्टर को देख छूटे पसीने, टीवी से फिल्मों तक के सफर में बदली हुलिया

Showtime Web Series: जल्द ही इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपनी वेब सीरीज (Web Series) 'शोटाइम' लेकर आ रहे हैं। जो की ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होगी। जिसमें एक्टर की को-स्टार महिमा मकवाना (Mahima Makwana) की खूब चर्चा हो रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 15, 2024

emraan_hashmi_showtime_actress_mahima_makwana__.png

एक्टर इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'शोटाइम' के ट्रेलर लांच में पहुचें। यहां सीरीज की पूरी टीम मौजूद रही। साथ ही, कभी टीवी की दुनिया में अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने सुर्खियां बटोरी। एक्ट्रेस बोल्ड अवतार में दिखाई दी। जिसके चलते महिमा का हालिया लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

ऐसा रहा महिमा मकवाना का लुक (Mahima Makwana Look)
एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने उस समय सोशल मीडिया पर आग लगा दी जब वह 'शोटाइम' ट्रेलर लॉन्च पर ब्लैक आउटफिट पहनकर पहुंचीं। महिमा, जो 'सपने सुहाने लड़कपन के' और 'रिश्तों का चक्रव्यूह' में अपने काम के लिए जानी जाती हैं, उन्हें अब करण जौहर वेब सीरीज 'शोटाइम' में लीड रोल निभाते हुए देखा जाएगा। टीवी से वेब सीरीज की तुलना में महिमा का लुक इतना बदल गया है की सभी फैंस हैरान रह गए।

महिमा मकवाना ने आउटफिट में ढाया कहर (Mahima Makwana Outfit)
इवेंट के लिए महिमा को प्लंजिंग टॉप पहने देखा गया, जिसमें उनके कर्व्स पूरी तरह से दिख रहे थे। उन्होंने अपने टॉप को जैकेट के साथ पेयर किया था। अपने सेक्सी लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मैचिंग पैंट पहनी थी। हालांकि, वो अपने प्लंजिंग नेक वाले टॉप की वजह से काफी अनकंफर्टेबल भी दिख रही थीं। एक्ट्रेस का वीडियो और फोटोज जैसे ही सोशल मीडिया पर आए वो चर्चा का विषय बन गए।

यह भी पढ़ें: 16 फरवरी 2024 लेकर आ रही 5 धमाकेदार फिल्में, नोट करे लें ये तारीख, मचेगा ओटीटी पर तहलका


'शोटाइम' के बारे में

'शोटाइम' वेब सीरीज कैमरे के पीछे छिपी अनदेखी दुनिया पर बेस्ड है। ये वेब सीरीज दर्शकों को बॉलीवुड के करोड़ों डॉलर की इंडस्ट्री, नेपोटिज्म की एक झलक देगी। 'शोटाइम' वेब सीरीज 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में इमरान हाशमी, मौनी रॉय और महिमा मकवाना के अलावा नसीरुद्दीन शाह, श्रिया सरन, राजीव खंडेलवाल और विजय राज हैं।


यह भी पढ़ें: बिहार पॉलिटिक्स पर बेस्ड इन सीरीज को देख घूम जायेगा दिमाग, ओटीटी पर मचा रखा एंटरटेनमेंट का तहलका, देखें लिस्ट