19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2023 जनवरी में ओटीटी पर रिलीज होगी धमाकेदार वेब सीरीज, मिलेगा फूल एंटरटेनमेंट डोज

OTT Release January 2023: नए साल में फूल एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आया है ओटीटी प्लेटफॉर्म। इन ओटीटी मूवीज के साथ जनवरी को और भी खास मनाए। जनवरी में ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट जानकर झूम अठेंगे आप। तो देर किस बात की अपनी कुर्सी की पेटी बांध ले और तैयार हो जाए फूल एंटरटेनमेंट डोज के लिए।

2 min read
Google source verification
ottreleasedate2023.jpg

OTT Release January 2023

Upcoming Film And Series: धमाकेदार एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और भी बहुत कुछ लेकर आया है नया साल। न्यू ईयर 2023 के साथ ही जनवरी में ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट पर सबसे ऊपर नाम है मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज 'ताजा खबर' का। यह सीरीज नए साल के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस सीरीज में भुवन ने वसंत गावड़े का रोल निभाया है। इस सीरीज के ट्रेलर ने फैन्स का दिल जीत लिया था। जनवरी की शुरुआत में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम-वेधा' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके अलावा हॉलीवुड वेब सीरीज 'द पेल ब्लू आई', 'मिशन मजनू' (Mission Majnu), स्टार वॉर बैड बैच सीजन 2 (Star Wars Bad Batch season 2) और 'ट्रायल बाय फायर' (Trial By Fire) की ओटीटी रिलीज डेट आ चुकी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने दर्शकों के लिए क्राइम, थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर ड्रामा लेकर आता है। इन सभी फिल्म और वेब सीरीज को देखने के लिए हो जाइए तैयार।


'ताजा खबर'


भुवन बाम की वेब सीरीज ताजा खबर डिजनी प्लस हॉटस्टर पर 6 जनवरी को स्ट्रीम होगी। इस सीरीज की कहानी के बारे में बात करें तो सीरीज में भुवन सफाई कर्मचारी के किरदार में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड सितारें, देखिए तस्वीरें

'विक्रम-वेधा'
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम-वेधा' 9 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सिलेक्ट पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : कंगना रनौत से दीपिका पादुकोण तक इन सेलेब्स ने बचपन में झेला यौन शोषण


पेले ब्लू आई (pale blue eye)

हॉलीवुड वेब सीरीज 'द पेल ब्लू आई' 6 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है।

यह भी पढ़ें : सबको देना ऐसा पति, क्या किस्मत पाई है कैटरीना ने !

'मिशन मजनू' (Mission Majnu)

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की 'मिशन मजनू' भी 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लाइव रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : 'फाइटर' एक्टर ऋतिक रोशन ने फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स, 48 की उम्र में भी सुपरफिट


'ट्रायल बाय फायर' (Trial By Fire)

'ट्रायल बाय फायर' एक सच्ची घटना पर आधारित यह वेब सीरीज 13 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा कर रहे हैं एक-दूजे को डेट ,शेयर की तस्वीरें

स्टार वॉर बैड बैच सीजन 2 (Star Wars Bad Batch season 2)

स्टार वॉर बैड बैच के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था। अनिमेशन सीरीज का दूसरा सीजन 5 जनवरी को हॉटस्टार स्ट्रीम होगा।

यह भी पढ़ें : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की शॉपिंग हुई शुरू, वायरल हुआ वीडियो