scriptFortnite Frame:’फॉर्टनाइट फ्रेम’ शो में ‘बिहाइंड द सीन’ ने फिल्म जगत में मचाई हलचल, नया शो यूट्यूब पर छाया | Patrika News
OTT

Fortnite Frame:’फॉर्टनाइट फ्रेम’ शो में ‘बिहाइंड द सीन’ ने फिल्म जगत में मचाई हलचल, नया शो यूट्यूब पर छाया

Fortnite Frame: समर के मुखर्जी का नया शो ‘फॉर्टनाइट फ्रेम’ बन सकता है फिल्म मेकर्स के लिए मुसीबत

मुंबईAug 14, 2024 / 02:28 pm

Saurabh Mall

Fortnite Frame Show

Fortnite Frame Show

Fortnite Frame Show: कई बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार के साथ काम कर चुके मशहूर निर्देशक, निर्माता और लेखक समर के मुखर्जी इन दिनों मनोरंजन जगत में सनसनी फैलाए हुए हैं। मशहूर समर के मुखर्जी ने वैसे से बॉलीवुड में सभी दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है, वही भोजपुरी सिनेमा जगत में इन्होंने अभिनेता मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है। वही समर इन दिनों अपने नए यूट्यूब शो ‘फॉर्टनाइट फ्रेम’ को लेकर चर्चा में हैं। कई फिल्ममेकर्स इस शो को लेकर चिंतित हैं, उन्हें डर है कि यह उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।
‘फॉर्टनाइट फ्रेम’ शो एक फिल्म मेकिंग न्यूज़ प्रोग्राम है। जिससे 10 अगस्त को लॉन्च किया गया था। तब से ही ये शो यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस शो के जरिए समर ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, तकनीकी अपडेट्स और फिल्ममेकर्स के इंटरव्यू को शामिल कर रहे हैं। इस शो में के माध्यम से आपको कई ऐसे ‘बिहाइंड द सीन्स’ सेगमेंट देखने को मिलेंगे। जो फिल्मों के निर्माण से जुड़े कई अनछुए पहलुओं पेश करेगा। बस यही सेगमेंट को लेकर फिल्ममेकर्स डरे हुए हैं। शो में फिल्म निर्माण की प्रक्रिया से जुड़े कुछ ऐसे राज खुल सकते हैं, जो अब तक पर्दे के पीछे ही रहे हैं। कई फिल्ममेकर्स का मानना है कि इससे उनकी छवि खराब हो सकती है और दर्शकों का फिल्मों के प्रति नजरिया भी बदल सकता है।

फिल्म मेकर्स ने शो के खिलाफ उठाया आवाज

समर के मुखर्जी के नए यूट्यूब शो ‘फॉर्टनाइट फ्रेम’ ने फिल्म जगत में हलचल मचा दी है। शो ने फिल्म मेकर्स के माथे पर शिकन की लकीर खींच दी है कि कहीं यह उनके लिए मुसीबत ना बन जाए। कुछ फिल्ममेकर्स ने तो इस शो के खिलाफ आवाज उठानी भी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि यह शो फिल्म इंडस्ट्री के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। हालांकि, समर के मुखर्जी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि ‘फॉर्टनाइट फ्रेम’ का मकसद फिल्म मेकिंग की कला को बढ़ावा देना है, न कि किसी की छवि खराब करना।
फिलहाल तो फिल्म इंडस्ट्री में इस शो को लेकर बहस जारी है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में क्या कुछ नया खुलासा होता है और इसका फिल्ममेकर्स पर क्या असर पड़ता है। क्या यह शो वाकई में फिल्म इंडस्ट्री के लिए मुसीबत बन जाएगा या फिर यह फिल्ममेकिंग की दुनिया में एक नई क्रांति लाएगा? यह तो वक्त ही बताएगा।

Hindi News/ Entertainment / OTT News / Fortnite Frame:’फॉर्टनाइट फ्रेम’ शो में ‘बिहाइंड द सीन’ ने फिल्म जगत में मचाई हलचल, नया शो यूट्यूब पर छाया

ट्रेंडिंग वीडियो