25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखर सुमन तवायफों की वकालत करते-करते ये क्या कह गए, बोले-बच्चों को भी वहां भेजा जाता…

Heeramandi Actor Shekhar Suman: बॉलीवुड स्टार शेखर सुमन ने हीरामंडी के प्रमोशन के दौरान तवायफों और यौन कर्मियों के बारे में बातें की। अब ये इंटरनेट पर वायरल हैं।

2 min read
Google source verification
Heeramandi Actor Shekhar Suman Comments On Tawaifs Gone Viral

Heeramandi Actor Shekhar Suman: बॉलीवुड स्टार शेखर सुमन हाल ही में वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आए थे। संजय लीला भंसाली की इस वेब सीरीज में उन्होंने एक नवाब का रोल प्ले किया है। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसी बात कह दी जो अब वायरल है।

शेखर सुमन का कमेंट

शेखर सुमने ने अपनी वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए तवायफ और यौन कर्मियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा-"ये समाज ही है जिसने उन्हें इस तरह बना दिया। सीरीज में कई बार कहा गया है कि कोई भी औरत अपनी मर्जी से तवायफ नहीं बनती। हालात किसी औरत को जिस्मफरोशी के धंधे में जाने के लिए मजबूर करते हैं। इन सारी चीजों के बावजूद उनका समाज में योगदान बहुत अहम है।”

यह भी पढ़ें

Amitabh Bachchan के नाती SRK की बेटी के साथ कर रहे थे पार्टी, वायरल वीडियो देख लोग बोले-अब कर लो शादी

हीरामंडी जाते थे बच्चे



यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि पुराने जमाने में लोगों को ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) भेजा जाता था, जो एक 'फिनिशिंग स्कूल' की तरह था। वहां लोग शिष्टाचार, प्रेम-प्रसंग की कला, कविता, संगीत और नृत्य" सीखते थे। नवाब और दूसरे बच्चे वहां भेजे जाते थे तहजीब और तमीज सीखने को।

यह भी पढ़ें OTT Release: अजय देवगन-अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस पर दी मात, अब इन फिल्मों ने ओटीटी पर काटा बवाल

एक्टर ने कहा कि देश की आजादी में तवायफों के योगदान को लोगों ने भुला दिया। वो आजादी की गुमनाम सिपाही थीं, जिसके बारे में हमारी सीरीज में दिखाया गया है।

ओटीटी की ताजा खबरें यहां पढ़ें- OTT News In Hindi

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हीरामंडी

गौरतलब है कि शेखर सुमन और मनीषा कोईराला की वेब सीरीज हीरामंडी Netflix पर रिलीज हो चुकी है। इसकी कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। हाल ही में इसकी सक्सेस पार्टी भी रखी गई थी जिसमें इसकी स्टारकास्ट शामिल हुई थी।