9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heeramandi की कहानी इस करोड़पति सिंगर पर है बेस्ड, कोठे में रहती थी और पर्सनल ट्रेन से करती थी सफर

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज हो चुकी है। इसकी कहानी देश की पहली सबसे अमीर सिंगर और उसकी मां पर आधारित है।

2 min read
Google source verification
Heeramandi Is Based On Indias Richest Singer

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ Netflix पर रिलीज हो चुकी है। इसमें मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शेखर सुमन, शर्मिन सेगल और फरदीन खान जैसे स्टार्स हैं।

इस वेब सीरीज में लाहौर की हीरामंडी को दिखाया गया है। इसकी कहानी देश की पहली सबसे अमीर सिंगर और उसकी मां पर आधारित है। ये सिंगर ऐसी थी जो देश की पहली करोड़पति थी और वो पर्सनल ट्रेन से सफर करती थी।

यह भी पढ़ें: स्टेज पर थीं ऐश्वर्या राय, घूरते रहे सलमान खान, वायरल वीडियो देख लोग बोले- टॉक्सिक लव स्टोरी

रेप का हुई थीं शिकार

ये कोई और नहीं जानी-मानी सिंगर गौहर जान (Gauhar Jaan) हैं। हीरामंडी की कहानी इनसे मिलती जुलती है। इनकी मां भी एक तवायफ थीं और उनका नाम भी मलका जान था। इनका बचपन वेश्यालय में बीता था और 13 साल की उम्र में ये रेप का शिकार हुई थीं।
यह भी पढ़ें

बदल गई ‘शोले’ की स्टारकास्ट, बॉबी देओल बने गब्बर, शाहरुख-सलमान जय-वीरू, वीडियो देख लोगों ने पूछा ठाकुर कहां है?

3000 रुपये थी फीस

मलका जान ने ही गौहर को डांस और गाने की ट्रेनिंग दी थी। वो अपने कोठे पर मुजरा करने के साथ ही सुरीली आवाज में गीत भी गाती थीं। 1880-90 के दशक में वो गाने के लिए 3000 रुपये फीस लेती थीं। इसे आज के हिसाब से देखा जाए तो ये करीब 1 करोड़ रुपये होगा।

यह भी पढ़ें

Panchayat 3: अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को Free में देख सकते हैं ‘पंचायत-3’, यहां जानिए कैसे?

मुफलिसी में बीता अंतिम समय

इतनी फीस होने के चलते भी इनकी काफी डिमांड थी। 57 की उम्र में 1930 में ये दुनिया छोड़ कर चली गईं। कहते हैं जब गौहर जान की मौत हुई तब वो मुफलिसी में जीवन बीता रही थीं। उनके साथ कोई नहीं था। ‘हीरामंडी’ में मलका जान का किरदार मनीषा कोईराला ने निभाया है और उनकी बेटी का रोल अदिती राव हैदरी ने निभाया है।