28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 साल की उम्र में फेमस इन्फ्लुएंसर की मौत, पत्नी ने चीखते हुए फोटो पोस्ट कर लिखा- वापस आओ बेबी प्लीज…

इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा ने सिर्फ 29 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Aug 22, 2024

Ankit kalra Passes Away

Ankit kalra Passes Away

इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा का निधन को हो गया है, 29 साल की उम्र में अंकित ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। शादी के डेढ़ साल बाद ही इन्फ्लुएंसर इंशा घई की पूरी दुनिया ही तबाह हो गई है, कपल ने फरवरी 2023 में ही शादी की थी। दोनों इंस्टाग्राम पर अक्सर मस्ती भरे वीडियो शेयर करते रहते थे, इंशा ने नोट शेयर कर सोशल मीडिया पर फैंस को अपने पति की मौत की जानकारी दी है।

इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा की 29 साल में हुई मौत

इन्फ्लुएंसर अंकित कालरा ने 19 अगस्त 2014 को आखिरी सांस ली। अंकित और इंशा काफी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ मजेदार कपल वीडियो शेयर करते रहते थे, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते थे। फेमस इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति अंकित की मौत की पुष्टि करते हुए पोस्ट शेयर किया है। अंकित की फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, "अंकित कालरा की याद में। 24-3-1995-19-4-2024।"

यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने PM मोदी को दी मात, फॉलोअर्स के मामले में एक्ट्रेस निकली आगे

इंशा ने पति की मौत से हुई परेशान

अंकित की फोटो के साथ इंशा ने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे एक दिन पीछे ले चलो, मैं वादा करती हूं कि मैं चीजें अलग तरह से करूंगी! वापस आओ बेबी, प्लीज? मुझे तुम्हारी याद आ रही है।"

इंशा ने अपनी पोस्ट में अंकित की मौत कैसे हुई है, कोई वजह नहीं बताई है। मगर इस खबर से फैंस काफी हैरान हैं और अभी इंशा और अंकित की शादी को ज्यादा समय भी नहीं हुआ है और इतनी कम उम्र में मौत से हर कोई दुखी है।