15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जुलाई में OTT पर धमाल; थ्रिल-ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर देखने को मिलेगा मसाला

OTT Release: जुलाई माह, सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस मंथ ‘स्पेशल ऑप्स 2’ से ‘सैंडमैन 2’ तक एक से बढ़कर एक फिल्म और वेब-सीरीज रिलीज होने वाली है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 30, 2025

July OTT Release

July OTT Release: जुलाई का महीना वेब सीरीज देखने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस महीने दर्शकों के लिए जबरदस्त मनोरंजन लेकर आ रहे हैं। थ्रिलर, ड्रामा, इतिहास और कॉमेडी, हर तरह की कहानी देखने को मिलेगी।

'स्पेशल ऑप्स 2', 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस' और 'सैंडमैन सीजन 2' जैसी बड़ी वेब सीरीज इस महीने रिलीज हो रही हैं। यानी हर तरह की पसंद रखने वाले दर्शकों के लिए कुछ न कुछ मजेदार जरूर मिलेगा।

‘द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस’

पत्रकार अनिरुद्ध मित्रा की किताब '90 डेज' पर बनी वेब सीरीज 'द हंट: द राजीव गांधी ऐसासिनेशन केस' भारत के इतिहास की एक दर्दनाक घटना को दिखाने के लिए तैयार है।

इस सीरीज का निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है और इसमें अमित सियाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह कहानी राजीव गांधी की हत्या के आसपास घटी घटनाओं पर आधारित है। यह सीरीज 4 जुलाई से सोनी लिव पर देखी जा सकेगी।

'स्पेशल ऑप्स'

नीरज पांडे की सुपरहिट सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' अपने दूसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रही है। सीरीज में अभिनेता करण टैकर के साथ केके मेनन भी मुख्य भूमिका में हैं, जो एक बार फिर ‘हिम्मत सिंह’ के किरदार में दिखेंगे। यह जासूसी थ्रिलर की रोमांच और सस्पेंस से भरपूर कहानी 11 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

'सैंडमैन 2’

नेटफ्लिक्स की फैंटेसी सीरीज 'सैंडमैन' का दूसरा सीजन दो हिस्सों में रिलीज होगा। पहला वॉल्यूम 3 जुलाई को और दूसरा 24 जुलाई को उपलब्ध होगा। कुल 11 एपिसोड्स के साथ यह सीरीज फैंटेसी और रहस्य के प्रशंसकों को बांधे रखेगी।

'फुल वॉल्यूम'

इन सीरीज के साथ ही कमीडियन वीर दास का स्टैंड-अप शो 'फुल वॉल्यूम' भी दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। यह शो 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

लिस्ट में ये फिल्में और सीरीज भी

इन वेब सीरीज के अलावा, जुलाई में कई बड़ी फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं। कुछ सिनेमाघरों में और कुछ ओटीटी पर।

अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म 'मेट्रो…इन दिनों', राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की 'मालिक', विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां', और फातिमा सना शेख-आर. माधवन की 'आप जैसा कोई' रिलीज के लिए तैयार हैं।

इसके अलावा, अभिषेक बच्चन की 'कालीधर लापता', सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी', 'सन ऑफ सरदार 2', 'किंगडम' और 'अक्षरधाम: ऑपरेशन वज्र शक्ति' भी इस महीने दर्शकों को एंटरटेन करेंगी।

यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचीं फेमस पॉप सिंगर, हवा में लटकी कार, सामने आया वीडियो