29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1200 करोड़ के बजट में बनी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाई 5400 करोड़, आपने फिल्म देखी क्या?

Adventures Movie On Netflix: देश ही नहीं दुनियाभर में रहा 30 साल पहले आई फिल्म का नाम, 1200 करोड़ का बजट और बॉक्स ऑफिस पर पीट डाले 5400 करोड़ जिसको लोगों ने खूब पसंद किया।

less than 1 minute read
Google source verification
jurassic_world_adventures_movie_earned_rs_5400_crore_at_box_office_watch_on_netflix_.jpg

'जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम'

Adventures Movie On Netflix: हॉलीवुड की फिल्म जुरासिक पार्क एक एडवेंचर मूवी है। इस तरह की फिल्म लोगों को काफी पसंद आती है। लोग इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में जाते हैं और OTT पर सर्च करते हैं। साल 1993 में पहली बार 'जुरासिक पार्क' रिलीज हुई थी। इसके बाद दूसरी फिल्म साल 1997 में 'द लॉस्ट वर्ल्ड जुरासिक पार्क' आया।

साल 2001 में जुरासिक पार्क 3 आया। फिर 4 साल बाद सीरीज का चौथा पार्ट 'जुरासिक वर्ल्ड' आया। इसके बाद साल 2015 में 'जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम' और साल 2019 में इसका नाम बदला और रखा 'बैटल एट बिग रॉक' आया। इसके बाद साल 2022 में 'जुरासिक वर्ल्ड डॉमिनियन' था।

दमदार थी फिल्म की कहानी
साल 2015 में रिलीज हुई 'जुरासिक वर्ल्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। जिसका बजट 12 अरब यानी 12000 करोड़ था और कहानी भी दमदार थी। जिस वजह से लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 54 अरब यानी 5400 करोड़ की कमाई की थी, यानी फिल्म चार गुना ज्यादा कमाई दुनियाभर में कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: अक्षरा सिंह का देवी गीत रिलीज होते ही हुआ सुपरफ्लॉप, जानिए 24 घंटे में कितने मिले व्यू

12 जून 2015 को रिलीज हुई 'जुरासिक वर्ल्ड' को कॉलिन ट्रैवौरो ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी में डायनासोरों को दिखाती है, जो एक थीम पार्क में हैं। लेकिन इस पार्क को देखने आए टूरिस्ट्स के लिए यह एक बुरा सपना तब बन जाता जब उनमें से एक डायनासोर भाग जाते हैं। वहीं, एक पूर्व सैन्य पशु विशेषज्ञ स्थिति को संभालने की कोशिश में लग जाता है।

Story Loader