
Kaagaz 2 OTT Release
सतीश कौशिक की बहुचर्चित फिल्म कागज 2 (Kaagaz 2) आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हो गई है। कौशिक के अलावा, फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता और अनंग देसाई जैसे कलाकार हैं। ओटीटी पर रिलीज होते ही ये मूवी टॉप 10 में ट्रेंड भी कर रही है।
'कागज 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। अगर आपने इस मूवी को पहले मिस कर दिया है तो अभी इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 1 मई को अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के रिलीज की घोषणा की।
अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक की मच अवेटेड मूवी देखने के लिए अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक अपील वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्टर ने कहा, “दोस्तों, मेरे और मेरे दोस्त सतीश कौशिक की फिल्म 'कागज 2' अमेजन प्राइम पर है और बड़ी खुशी की बात है ये टॉप 10 में आ चुकी है। आप भी जरूर देखिये। मेरे दोस्त सतीश ने बहुत मेहनत से ये फिल्म बनाई है। फिल्म आपको अच्छी लगेगी… तो कागज 2 जरूर देखिए।’’
Updated on:
02 May 2024 08:09 am
Published on:
02 May 2024 08:06 am

बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
