14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Release: कमल हासन की ‘इंडियन-2’ पर आई नई आफत, Netflix ने मूवी का हाल देख रखी ये डिमांड

Indian 2 OTT Release: कमल हासन की मूवी ‘इंडियन-2’ की ओटीटी रिलीज पर खतरा मंडरा रहा है। यहां जानिए लेटेस्ट अपडेट।

2 min read
Google source verification
Kamal Haasan Indian 2 OTT release in trouble latest movie update

Indian 2 OTT Release Update: साउथ इंडियन स्टार कमल हासन की मूवी 'इंडियन 2' (Indian 2 ) 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ये फेमस डायरेक्टर शंकर द्वारा निर्देशित 1996 की तमिल फिल्म 'इंडियन' का बहुप्रतीक्षित सीक्वल थी।

इस फिल्म में कमल हासन, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल और प्रिया भवानी शंकर जैसे कलाकारों ने काम किया है। स्टार-स्टडेड लाइनअप के बावजूद फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसका असर इसकी ओटीटी रिलीज पर भी पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: OTT Record: ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ स्टार तापसी पन्नू ने बनाया ओटीटी पर ये स्पेशल रिकॉर्ड

नेटफ्लिक्स पर आने वाली थी ‘इंडियन-2’

Netflix के पास इस बड़ी फिल्म के पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अधिकार हैं। ‘इंडियन 2’ प्रशंसकों और सिनेप्रेमियों के लिए एक बड़ी निराशा साबित हुई। ये फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी इसलिए अब नेटफ्लिक्स तय की गई राशि से कम कीमत की पेशकश कर रहा है। क्योंकि उनकी लेटेस्ट पॉलिसी कहती है कि अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा राजस्व उत्पन्न करने में विफल रहती है या अगर जनता की प्रतिक्रिया खराब होती है तो तय डील के बारे में फिर से सोचना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Kill OTT Release: लक्ष्य-राघव जुयाल की ‘किल’ ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए कहां देख पाएंगे एक्शन थ्रिलर मूवी

इंडियन 2 की ओटीटी रिलीज पर लटकी तलवार

'इंडियन 2' के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अब खबर आ रही है कि 'इंडियन 2' की OTT रिलीज़ अब मुश्किल में है क्योंकि नेटफ्लिक्स फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, लाइका प्रोडक्शन के साथ OTT डील को फिर से करने की कोशिश कर रहा है।

एक सूत्र ने बताया  "नेटफ्लिक्स ने शुरुआत में इंडियन 2 के लिए बहुत बड़ी कीमत की पेशकश की, लेकिन जनता से खराब प्रतिक्रिया को देखते हुए, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म अब केवल वादा की गई राशि का आधा भुगतान करने को तैयार है। 'इंडियन 3' अगले साल बड़े पर्दे पर आएगी, और इस पुनर्संयोजन के कारण तीसरी किस्त भी जोखिम में है। "

इंडियन 2 ओटीटी रिलीज

इन खबरों से ऐसा प्रतीत होता है कि 'इंडियन 2' जल्द ही ओटीटी (OTT) पर नहीं रिलीज हो पाएगी। जबकि कहा जा रहा था कि इसे अगस्त के महीने में ही रिलीज किया जा सकता है।